RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025- Railway MI Exam Pattern and New Syllabus PDF Download

RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025: Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा Ministerial and Isolated Categories के विभिन्न 1036 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल Notification को जारी कर दिया गया है। वैसे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को इस भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी इसके Exam Pattern को समझकर Official Syllabus के साथ कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी रेल्वे के इस भर्ती के लिए आवेदन किए है या करने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025: Overview

Name of Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Categories Ministerial and Isolated
Name of Post Junior Stenographer, Junior Translator, Staff & Welfare Inspector, Chief Law Assistant, Cook, PGT, TGT, Assistant Mistress (Jr. School), Physical Training Instructor (Male & Female (EM)), Music Mistress, Dance Mistress, Laboratory Assistant (School), Head Cook, Fingerprint Examiner
Article Name RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025
Article Type Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website www.rrbcdg.gov.in

RRB Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम हम उन सभी उम्मीदवारों जो रेल्वे के द्वारा निकाली गई Ministerial and Isolated के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए है उन सभी को इस लेख में बहुत ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से RRB Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी ऑनलाइन इस भर्ती परीक्षा के Syllabus Download करके परीक्षा के तैयारी कर पाएंगे।

Also Read…

आप यदि RRB Ministerial and Isolated Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप इस लेख क ओ अंत तक ध्यान से पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम में रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तारित से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Railway Ministerial and Isolated Categories Syllabus in Hindi

भारतीय रेलवे में मंत्रालय और पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना बेहद जरूरी है।

इस लेख में हम RRB Ministerial and Isolated श्रेणियों के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में बताएंगे। जिससे आपको परीक्षा की तैयारी के लिए एक रणनीति बनाने और अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा।

RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025

Railway Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern 2025

Railway Ministerial and Isolated Categories Exam Pattern 2025 के जरिए उम्मीदवारों को अंकन योजना और अपेक्षित प्रश्न के प्रकारों के बारे में जानकारी प्रदान मिलता है। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है। इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न निम्न है-

  • Question Type: Multiple-choice questions (MCQs).
  • Exam Duration: 90 minutes (120 minutes for PwBD candidates with Scribe facility)
  • Number of Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Negative marking: 1/3 mark deducted for each incorrect answer.
Subject Number of Questions Marks Allotted
Professional Ability 50 50
General Awareness 15 15
General Intelligence and Reasoning 15 15
Mathematics 10 10
General Science 10 10
Total 100 100

RRB Ministerial and Isolated Syllabus 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित होने वाली Ministerial and Isolated Exam 2025 के लिए तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझना बेहद जरूरी है। इसके सिलेबस के जरिए आपको परीक्षा के पैटर्न, विषयों और प्रत्येक विषय के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स की जानकारी मिलेगा।

RRB Ministerial and Isolated Syllabus निम्न है-

Subject Syllabus
Mathematics
  • Number Systems
  • BODMAS
  • Decimals
  • Fractions
  • LCM and HCF
  • Ratio and Proportions
  • Percentage
  • Mensuration
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • Simple and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square Root
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Pipes & Cistern.
General Intelligence and Reasoning
  • Analogies
  • Alphabetical and Number Series
  • Coding and Decoding
  • Mathematical Operations
  • Relationships
  • Syllogism
  • Jumbling
  • Venn Diagram
  • Data Interpretation and Sufficiency
  • Conclusions and Decision Making
  • Similarities and
  • Differences
  • Analytical Reasoning
  • Classification
  • Directions
  • Statement- Arguments and Assumptions etc.
General Awareness
  • Knowledge of Current Affairs
  • Indian Geography
  • Culture and History of India including freedom
  • movement
  • Indian Polity and Constitution
  • Indian Economy
  • Environmental issues concerning India and the World
  • Sports
  • General scientific and technological developments etc
General Science Physics, Chemistry and Life Sciences (up to 10th standard CBSE syllabus)

RRB MI Syllabus 2025 (Professional Ability)

RRB MI Syllabus 2025 में सभी पदों के लिए Professional Ability के सिलेबस निम्न है-

Post Name PDF Download Link
Junior Stenographer (English) Syllabus Dowload
Junior Stenographer Hindi Syllabus Dowload
Assistant Master / Mistress Syllabus Dowload
Chief Law Assistant Syllabus Dowload
Cook / Head Cook Syllabus Dowload
Finger Print Examiner Syllabus Dowload
Music Teacher Syllabus Dowload
PGT & TGT Syllabus Dowload
Photographer Syllabus Dowload
Physical Training Instructor (PTI) Syllabus Dowload
Publicity Inspector Syllabus Dowload
Staff & Welfare Inspector (SWI) Syllabus Dowload

How To Download RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025?

आप अगर इस RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे है-

  • RRB Ministerial and Isolated Syllabus Pdf Download करने के लिए आप सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आएंगे।

How To Download RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Active Noticeboard के सेक्शन में आएंगे।
  • वहाँ आने के बाद आप दिए नीचे दिए गए CEN: 07/2024 (Min & Iso) के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक पीडीएफ़ फाइल आ जाएगा। जिसे आप Download कर लेंगे।
  • पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे।

Rrb Ministerial And Isolated Syllabus Pdf Download

  • नीचे स्क्रॉल करते ही आपको इसमें इस भर्ती परीक्षा के Official Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप इस परीक्षा के तैयारी इसके सिलेबस के अनुसार अच्छे तरीके से कर सकते है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus 2025 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को सही सही और पूरे विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड करके परीक्षा के तैयारी शुरू कर दे। आपको हम ऊपर में Subject wise Syllabus and Post Wise Syllabus डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध कराएं है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करें जो रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती 2025 के परीक्षा में शामिल होने वाले है। इस आर्टिकल से जुड़ी कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

Important Link

RRB Ministerial and Isolated Syllabus 2025 PDF Download Link www.rrbcdg.gov.in
Official Website www.rrbcdg.gov.in
Homepage bsedc.bihar.gov.in

FAQ’s – Railway Ministerial and Isolated Syllabus 2025

RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus में क्या- क्या है?

RRB Ministerial and Isolated Categories Syllabus में आरआरबी मंत्रालयिक सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, संख्यात्मक अभिरुचि, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा शामिल हैं।

आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियां सिलेबस क्या हैं?

आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियां सिलेबस में Professional Ability, General Awareness, General Intelligence and Reasoning, Mathematics और General Science है।

Rrb Ministerial And Isolated Categories Exam Pattern में क्या है?

Rrb Ministerial And Isolated Categories Exam Pattern में 100 नंबर का वस्तुनिष्ठ प्रश्न है।

RRB Ministerial and Isolated Syllabus 2025 कैसे डाउनलोड करें?

RRB Ministerial and Isolated Syllabus 2025 को आप सभी RRB के आधिकारिक वेबसाइट या SarkariStudy.com जैसे शैक्षणिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियां क्या हैं?

आरआरबी मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियां क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में विभिन्न गैर-बैंकिंग पदों के लिए भर्ती की जाने वाली श्रेणियां हैं, जिनमें प्रशासनिक और तकनीकी पदों पर भारतीय रेल्वे में भर्ती की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top