IGNOU Admission 2025 January Session-इग्नू UG और PG में दाखिला के लिए जल्दी करें आवेदन, अंतिम तिथि है नजदीक

IGNOU Admission 2025 January Session: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) द्वारा UG, PG, Diploma, and Certificate प्रोग्राम जैसे की BA, MA, MCom, MBA, MA, BCom, आदि के लिए January session 2025-26 में Open Distance Learning (ODL) मोड में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जो संबधित कोर्स में अपना Admission लेना चाहते है वह इसके लिए आधिकारिक वेबसाईट www.ignouadmission.samarth.edu.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेद कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IGNOU Admission 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी से यूजी, पीजी, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है, इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

IGNOU Admission 2025 January Session: Overview

Name of University Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
Program Name UG, PG, Diploma, and Certificate
Session 2025 (January Session)
Article Name IGNOU Admission 2025 January Session
Article Type  Admission
Admission Start Date 13 December, 2024
Admission Last Date 31 January, 2025
Application Mode Online
Official Website ignouadmission.samarth.edu.in

IGNOU UG and PG Admission 2025 (January Session)

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी को जो इग्नू जनवरी 2025 सेशन में अपना नामांकन लेना चाहते है उन सभी को इस लेख में बहुत- ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से IGNOU UG and PG Admission 2025 (January Session) के बारे में बताएंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read- Bihar DELED 2025 Application Form- D.El.Ed. Entrance Exam Notification, Eligibility, Required Documents and How to Apply Online?

यदि आप भी इंदिरा गांधी नैशनल ओपन विश्वविधालय में अपना नामांकन लेना चाहते है आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख हम IGNOU Application Form 2025 भरने के सभी जानकारी और प्रक्रियाओं को विस्तृत में बताए हुए है, इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Important Dates of IGNOU January Admission 2025

Activities Dates
IGNOU January 2025 Admission Start Date 13 December, 2024
IGNOU Admission January 2025 Last Date 31 January, 2025
IGNOU BA Admission 2025 Last Date 31 January, 2025
IGNOU MBA Admission 2025 Last Date 31 January, 2025
IGNOU MSc Admission 2025 Last Date 31 January, 2025
IGNOU MA Admission 2025 Last Date 31 January, 2025

IGNOU UG Admission 2025 Eligibility Criteria

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुछ बुनियादी पात्रता मानदंड की आवश्यकता होती है। इस कोर्स में दाखिल के लिए उम्मीदवार 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कुछ विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त पात्रता मानदंड हो सकते हैं, जो की निम्न है-

Coure Eligibility Criteria
BA (16 Specialization) Candidates must have passed 10+2 or equivalent from a recognized board
B.Com 10+2 from a recognized board
BBA (2 Specializations) Student must have passed 10+2 or equivalent from a recognized board
B.Sc (10 Specializations) 10+2 with science subjects or its equivalent qualification
Bachelor of Social Work (BSW) Student must have passed 10+2 or equivalent from a recognized board
Bachelor of Library and Information Science (BLIS)
  1. Bachelor’s degree with 50% marks (45% for candidates of SC/ST/OBC/PH category) OR
  2. Bachelor’s degree with a Diploma (one year) in Library Science OR
  3. Bachelor’s Degree with two years of working experience in a Library & Information Centre

IGNOU PG Admission 2025 Eligibility Criteria

IGNOU में PG कोर्स में प्रवेश लेने के लिए, आपको कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं पूरी करनी होंगी। आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। वहीं कुछ PG कोर्सों के लिए, आपको स्नातक स्तर पर विशिष्ट विषयों का अध्ययन किया होना चाहिए। जिसके लिए आप नीचे के टेबल देख सकते है-

Course Eligibility Criteria
MA (26 Specializations) Bachelor’s degree from any recognized university
MBA (6 Specializations) Graduation in any discipline with 50% marks for the general category and 45% for the reserved category
M.Com (5 Specializations) Bachelor’s degree or equivalent from a recognized university
M.Sc Bachelor’s degree in the relevant field from a recognized university
MCA Any Bachelor’s degree of minimum three-year duration from a recognized University and Mathematics as one of the subjects at 10+2 or graduation level
M.Ed B.Ed. (55% marks) with 2 years of teaching/professional experience in a Government/ Government recognized school or NCTE-recognized teacher education/research institution
Master of Social Work (MSW) (2 Specializations) Bachelor’s degree or equivalent from a recognized university
Master of Library and Information Science (MLIS) Candidates who have a BLIS Degree or its equivalent from any recognized university and similar institutions
Master of Tourism and Travel Management (MTTM) Bachelor’s Degree in any field

IGNOU Graduation Admission Fees 2025

इग्नू में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की फीस अलग-अलग होती है। यह पाठ्यक्रम की अवधि, विषय और अन्य कारकों पर निर्भर होती है। जनवरी सेशन के ग्रैजवैशन के फीस नीचे के टेबल मे बताया गया है-

Course Fees
BA (16 Specializations) ₹ 4,500 (1st Year Fees)
B.Com ₹ 4,500 (Total Fees)
BBA Admission (2 Specializations) ₹ 10,500 (1st Year Fees)
B.Sc (10 Specializations) ₹ 6,000 (1st Year Fees)
Bachelor of Social Work (BSW) ₹ 6,300 (1st Year Fees)
Bachelor of Library and Information Science (BLIS) ₹ 8,700 (1st Year Fees)

IGNOU PG Admission 2025 Fees

IGNOU में पीजी कोर्स के लिए फीस अलग-अलग कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है। साल 2025 जनवरी सेशन के IGNOU PG Admission Fess निम्न है-

Course Fees
MA (26 Specializations) ₹ 7,700 (1st Year Fees)
MBA (6 Specializations) ₹ 15,500 (1st Year Fees)
M.Com (5 Specializations) ₹ 9,700 (1st Year Fees)
M.Sc ₹ 17,000 (1st Year Fees)
MCA ₹ 12,700 (1st Year Fees)
M.Ed ₹ 36,000 (Total Fees)
Master of Social Work (MSW) (2 Specializations) ₹ 18,000 (1st Year Fees)
Master of Library and Information Science (MLIS) ₹ 11,500 (1st Year Fees)
Master of Tourism and Travel Management (MTTM) ₹ 7,500 (1st Year Fees)

Required Documents for IGNOU Admission January Session 2025

IGNOU में प्रवेश लेने के लिए, आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • Recent passport size photo
  • Signature
  • All educational qualification certificates
  • Experience certificate (if applicable)
  • Caste certificate (if applicable)
  • Email ID and mobile number

Also Read- Jio Payments Bank Account Opening Online 2025- Jio Bank Saving Account Benefits and Feature, Age Limit and Required Documents

IGNOU Admission 2025 January Session

How to Apply Online for IGNOU Admission 2025 January Session?

आप यदि इग्नू में नामांकन लेना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके IGNOU Admission Apply Online कर सकते है। अड्मिशन फॉर्म भरने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

STEP- 1: Registration

  • IGNOU Admission January Session 2025 Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप दिए गए Click Here for New Registration के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form आएगा, जिसमे मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक कर देंगे। और प्राप्त User Name and Password को सेव करके रख लेंगे।

STEP- 2: Login & Apply Online

  • रेजिस्ट्रैशन पूरा करने के बाद आप लॉगिन पेज पर आकार प्राप्त Username और Password के मदद से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Admission Form आएगा, जिसे आप ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर देंगे।
  • उसके बाद आप अपने Admission Fee का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर लेंगे।
  • भुगतान करने के बाद सभी जानकारी को एक बार ध्यान से मिला लेंगे की, आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं।
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर Submit के बटन पर क्लिक करके अपना अड्मिशन सफल कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त आवेदन फॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IGNOU Admission 2025 January Session के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी इग्नू में अड्मिशन के लिए हमारे द्वारा ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आप सभी को चुने गए रीजेनल कॉलेज में नामांकित किया जाएगा। जहां से आप आगे की पढ़ाई कर सकेंगे।

यदि आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने उन सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें जो इंदिरा गांधी नैशनल यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है। आपके पास इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते है।

Important Link

IGNOU Admission 2025 January Session Link ignouiop.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register
IGNOU Admission 2025 Login and Apply Online ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/index
Official Website ignouadmission.samarth.edu.in
Homepage SarkariStudy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top