SBI Junior Associate Syllabus 2025 PDF Free Download- SBI Clerk Prelims and Mains Exam Pattern and New Syllabus

SBI Junior Associate Syllabus 2025: State Bank of India (SBI) द्वारा हाल ही में Junior Associate (Clerk) के 13735 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। एसबीआई जूनियर एसोसिएट पदों के भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित किया जाता है। इस भर्ती में जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन सभी को इस परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को Exam Pattern and Syllabus की अच्छी समझ होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SBI Junior Associate Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती में रुचि रखते है और इसके लिए आवेदन किए है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Junior Associate Syllabus 2025: Overview

Name of BankState Bank of India (SBI)
Post NameJunior Associate (Clerk)
No. of Post13735
Article NameSBI Junior Associate Syllabus 2025
Article TypeSyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websitesbi.co.in

 SBI Clerk Prelims and Mains Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को जो एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन किए है या करने वाले है उन सभी को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से SBI Clerk Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे की आप सभी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से इस परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus Download कर पाएंगे।

Also Read- Bihar Police ASI Steno Syllabus 2025 PDF Download- BPSSC ASI Steno Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

यदि आप भी SBI Clerk Syllabus 2025 PDF Free Download करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम SBI Junior Associate 2025 Exam के सिलेबस के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

SBI Junior Associate Syllabus in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर साल जूनियर एसोसिएट पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की अच्छी समझ होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए हम इस लेख में, SBI जूनियर एसोसिएट 2025 परीक्षा के सिलेबस के बारे में विस्तार से हिन्दी भाषा में चर्चा करेंगे।

SBI Clerk Syllabus 2025- एसबीआई जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा सिलेबस

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस परीक्षा की तैयारी के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की गहन समझ होना जरूरी है। इस लेख में, हम SBI Clerk 2025 परीक्षा के सिलेबस के बारे में विस्तारित से बताएंगे।

SBI Junior Associate Syllabus 2025

SBI Clerk Junior Associate Selection Process 2025

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) Clerk/Junior Associate पदों पर भर्ती के लिए प्रतिवर्ष एक परीक्षा आयोजित करता है। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में किया जाता है। इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को SBI Clerk के पद पर नियुक्त किया जाता है।

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
  3. Interview

SBI Junior Associate Exam Pattern 2025

SBI Junior Associate Exam 2025 दो चरणों प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के प्रत्येक खंड में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। जूनियर एसोसिएट परीक्षा के पैटर्न निम्न है-

  1. Preliminary Examination
  2. Main Examination

SBI Clerk Prelims Exam Pattern

  • Questions Type: Objective
  • No. of Questions: 100
  • Total marks: 100
  • Examination Language: Hindi/ English & Other Regional Language
  • Mode of Examination: Online
  • Exam Duration: 01 Hours
SectionNo. of QuestionsMarks
English Language3030
Quantitative Aptitude3535
Reasoning Ability3535
Total100100

SBI Clerk Mains Exam Pattern

  • Questions Type: Objective
  • No. of Questions: 190
  • Total marks: 200
  • Examination Language: Hindi/ English & Other Regional Language
  • Mode of Examination: Online
  • Exam Duration: 02 Hours and 40 Minutes
SectionNo. of QuestionsMarks
General/Financial Awareness5050
General English4040
Quantitative Aptitude5050
Reasoning Ability & Computer Aptitude5060
Total190200

SBI Clerk Junior Associate Syllabus 2025

SBI Clerk Junior Associate Exam 2025 के लिए सिलेबस में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसलिए, उम्मीदवारों को सिलेबस को अच्छी तरह से समझना चाहिए और नियमित अभ्यास करना चाहिए। इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस निम्न है-

SBI Clerk Prelims Syllabus 2025

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में तीन विषय होते हैं: अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक अभिरुचि और रीजनिंग एबिलिटी। तीनों विषय का सिलेबस नीचे के टेबल मे बताया गया है-

SubjectSyllabus
English Language
  • Reading Comprehension
  • Phrase Replacement
  • Paragraph Conclusion
  • Fillers
  • Para Jumbled
  • Cloze Test
  • Misspelt
  • Inference, Sentence Completion
  • Connectors
  • Word Swap
  • Odd Sentence
  • Phrasal Verb-Related Questions
  • Error Detection
  • Sentence Improvement
  • Error Correction
  • Sentence-based Error
  • Word Rearrangement
  • Column-based Sentence
  • Idioms & Phrases
Quantitative Aptitude
  • Equation and Algebra
  • Data Interpretation
  • Work and Time
  • Ratio, and percentage
  • Time and Distance
  • Simplification
  • Surds and Indices
  • Upstream and Downstream
  • Sequence and Series
  • Volume and Surface area
  • Stocks and Shares
  • Simple Interest and Compound Interest
  • Profit and Loss
  • Probability
  • Permutation and Combination
  • Averages
  • Partnership
  • Number Systems
  • Mensuration cylinder, Cone, and sphere
  • Mixtures and Allegations
Reasoning Ability
  • Puzzle
  • Alphanumeric Series
  • Blood Relations
  • Syllogism
  • Inequalities
  • Coding-Decoding
  • Input-Output
  • Direction Test
  • Seating Arrangement
  • Order and Ranking
  • Statement and Assumptions
  • Data Sufficiency

SBI Clerk Mains Syllabus 2025

SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा में चार खंड होते हैं: सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक अभिरुचि, और रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड। चारों विषय का विषयवार सिलेबस नीचे मे बताया गया है-

General/Financial Awareness

  • National Current Affairs
  • Sports News
  • International Current Affairs
  • Central Government Schemes
  • Agreements/MoU
  • State Current Affairs
  • Summits & Conferences
  • Defense News
  • Banking & Insurance News
  • Static GK
  • Books & Authors
  • Science & Technology News
  • Ranks/Reports/Indexes
  • Business & Economy Related News
  • Important Awards & Honors
  • Union Budget
  • Obituaries
  • Important Days-Direct, Theme, Related Facts/News
  • Current Static
  • Apps & Portals
  • Static Banking
  • RBI In News
  • International Loans
  • Committees/Councils
  • Abbreviation
  • Important Appointments-National, International, Brand Ambassador

General English

  • Reading Comprehension
  • Odd Sentence out cum Para Jumbles
  • Paragraph Conclusion
  • Phrase Replacement
  • Sentence Completion
  • New Pattern Cloze Test
  • Connectors
  • Word rearrangement
  • Paragraph completion
  • Column based
  • Phrasal Verb-related Questions
  • New pattern para jumbles
  • Multiple error corrections

Quantitative Aptitude

  • Simplification and Approximation
  • Time & Work
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Data Interpretation
  • Basic Calculation
  • Quadratic Equation
  • Quadratic Equations
  • Number Series
  • Profit and Loss
  • Arithmetic Problems
  • Speed Time & Distance
  • Volumes
  • Problems on L.C.M and H.C.F
  • Probability

Reasoning Ability 

  • Puzzles
  • Syllogism
  • Conclusion, Argument
  • Direction Sense
  • Seating Arrangements
  • Order and Ranking
  • Blood Relation
  • Inequalities
  • Alpha-Numeric-Symbol Series
  • Coding-Decoding
  • Data Sufficiency
  • Passage Inference
  • Resultant Series
  • Machine Input-Output
  • Logical Reasoning, Statement, and Assumption

Computer Aptitude

  • Fundamentals of Computer
  • Security Tools
  • Computer Shortcut Keys
  • Future of Computers
  • Computer Languages
  • Networking Software & Hardware
  • Input and Output Devices
  • History of Computers
  • Basic Knowledge of the Internet
  • Database
  • MS Office

How To Download SBI Junior Associate Syllabus 2025?

आप यदि SBI Junior Associate Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। Clerk Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे है-

  • SBI Junior Associate Exam Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download SBI Junior Associate Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप ऊपर दिए गए Careers के बटन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे से आप Current Openings के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आपके सामने एसबीआई के सभी हाल के ही भर्ती का पेज आएगा।
  • अब आप इसमे से RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) के लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने आपके इस भर्ती का ऑफिसियल Notification प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आप इस नोटिफिकेशन को नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको इसमें इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस मिल जाएगा।

Sbi Clerk Syllabus 2025 Pdf Free Download

  • अब आप इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Syllabus Download कर लेंगे।
  • सिलेबस डाउनलोड करने के बाद इसके जरिए अपने परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कर सकते है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SBI Junior Associate Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के Syllabus PDF Free Download कर सकते है। उसके बाद आप SBI Junior Associate Exam Pattern and Syllabus के साथ आगामी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन से करें।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे जरूर पूछे।

Also ReadBihar DELED Syllabus 2025 PDF Download- Bihar D.El.Ed. Entrance Exam Pattern, Selection Process, and Syllabus Download

Important Link

SBI Junior Associate Syllabus 2025 PDF Download LinkDownload PDF
Official Websitesbi.co.in
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – SBI Junior Associate Syllabus 2025

एसबीआई जूनियर एसोसिएट के लिए सिलेबस क्या है?

एसबीआई जूनियर एसोसिएट के लिए सिलेबस में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक अभिरुचि, रीजनिंग एबिलिटी, सामान्य/वित्तीय जागरूकता और कंप्यूटर एप्टीट्यूड शामिल हैं।

क्या एसबीआई क्लर्क को क्रैक करना आसान है?

एसबीआई क्लर्क परीक्षा को क्रैक करना मेहनत और समर्पण के साथ संभव है, लेकिन इसे आसान नहीं कहा जा सकता।

क्या मैं 3 महीने में एसबीआई क्लर्क क्लियर कर सकता हूं?

हाँ, 3 महीने में एसबीआई क्लर्क की तैयारी पूरी तरह से संभव है, बशर्ते आप लगन और सही रणनीति के साथ पढ़ाई करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top