Bihar B.Ed Entrance Exam 2025- BEd CET Notification and Exam Date- Online Application Form

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), Darbhanga द्वारा Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2025 का आयोजन किया जाएगा। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Bachelor of Education (BEd) में Admission लेना चाहते है वह सभी इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है। सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर Online Application Form भर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 के बारे में सभी जानकारी को बताने वाले है। यदि आप भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: Overview

Examination NameBihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)- 2025
Nodal UniversityLalit Narayan Mithila University (LNMU) Darbhanga
Course NameBachelor of Education (BEd)
Session2025-27
Article NameBihar B.Ed Entrance Exam 2025
Article CategoryAdmission
Bihar Bed Entrance Exam Date 2025June 2025(Expected)
Application Start DateApril 2025 (Expected)
Application Last DateMay 2025
Mode of ApplyOnline
Official Websitebiharcetbed-lnmu.in

Bihar BEd Admission 2025- बिहार बी.एड में प्रवेश के इस दिन से होगा ऑनलाइन आवेदन

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को को बी.एड में प्रवेश लेना चाहते है उन सभी को बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar BEd Admission 2025 के बारे में बताएंगे। आप सभी को बता दे की बिहार बी.एड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन होगा। आप सभी अपना-अपना आवेदन, ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे आसानी से कर पाएंगे।

Read AlsoBihar DELED 2025 Application Form- D.El.Ed. Entrance Exam Notification, Eligibility, Required Documents and How to Apply Online?

यदि आप भी Bihar BEd Admission 2025 में लेना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को बी.एड में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के सारे जानकारी को विस्तृत से बताएंगे। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Important Dates of Bihar BEd Entrance Exam 2025

ActivitiesDates (Expected)
Bihar B.Ed 2025 NotificationApril 2025
Bihar BEd 2025 Online Apply Start DateApril/May 2025
Bihar BEd 2025 Online Apply Last DateMay 2025
Bihar BEd Entrance Exam Date 2025June 2025
Bihar BEd 2025 Admit Card Release DateJune 2025
Bihar BEd 2025 Result DateJuly 2025

Bihar BEd Notification 2025

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन अप्रैल 2025 में जारी किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे।

Bihar B.Ed Online Form 2025 Date

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल/मई 2025 में शुरू होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल 2025 में आधिकारिक अधिसूचना में इस प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि जारी किए जाएंगे।

Bihar BEd Entrance Exam Date 2025

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी। यह केवल एक अनुमानित तिथि है, यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद प्रवेश परीक्षा का वास्तविक तिथि चलेगा।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025

Bihar B.Ed 2025 Application Form Fees

Bihar BEd Online Form 2025 के लिए आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए 1000/- रुपये, ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला वर्ग के लिए 750/- रुपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 500/- रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है।

CategoryApplication Fee
General₹ 1000/-
EBC/BC/EWS/Women₹ 750/-
SC / ST₹ 500/-
Payment ModeOnline (Through Debit Card, Credit Card, Nebanking and UPI

Bihar B.Ed Eligibility Criteria 2025

Bihar B.Ed Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड पूरा करना होता है। बिहार बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत में छूट दी जाती है। साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का ज्ञान होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • BE / B.Tech अभ्यर्थियों के लिए 55% अंक अनिवार्य।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत में छूट हो होती है।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।

Documents Required for Bihar B.Ed Admission 2025

Bihar B.Ed Admission 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, आप सभी नीचे बताए गए डॉक्युमेंट्स की पूर्ति करके इसके लिए आवेदन कर सकते है-

  • 10th mark sheet and Certificate
  • 12th mark sheet and Certificate
  • Graduation mark sheet
  • Caste Certificate (if applicable)
  • Income Certificate (if applicable)
  • Residence Certificate
  • Passport size photograph
  • Signature

How to Fill Bihar BEd Application Form 2025?

आप यदि अपना Bihar B.Ed Application Form 2025 भरना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे है-

Step- 1: Registration

  • Bihar BEd Entrance Exam Apply Online 2025 करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना है।

How to Fill Bihar BEd Application Form 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आपको Application Form for CET-BED- 2025 का लिंक पर क्लिक करेंगे।

Bihar BEd Entrance Exam Apply Online 2025

  • अब आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन पेज आएगा, आप Registration Form मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक करके रेजिस्ट्रैशन पूरा कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद आप प्राप्त User Id and Password को सेव करके रख लेंगे।

Step- 2: Login and Apply Online

  • अपना रेजिस्ट्रैशन पूरा करने के बाद आप लॉगिन पेज पर आएंगे।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025

  • उसके बाद प्राप्त User Id and Password के मदद से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप इस फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही- सही भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड करेंगे।
  • उसके बाद आप आवेदन श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सभी जानकारी को ध्यान से एक बार मिल लेंगे।
  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना बीएड प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म सफल कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त आवेदन फॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

सारांश

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही से और सम्पूर्ण तरीका से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Bihar BEd Application Form 2025 भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप सभी को आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। उसके बाद प्राप्त कट-ऑफ अंक के आधार पर नामांकन होगा।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

Read AlsoBihar DELED Syllabus 2025 PDF Download- Bihar D.El.Ed. Entrance Exam Pattern, Selection Process, and Syllabus Download

Important Link

Bihar Bed Notification 2025 PDF Downloadbiharcetbed-lnmu.in
Bihar Bed Application Form 2025 Linkbiharcetbed-lnmu.in
Official Websitebiharcetbed-lnmu.in
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – Bihar B.Ed Entrance Exam 2025

Bihar Bed 2025 Application Form Date?

“बिहार बीएड 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन मई 2025 से शुरू हो जाएगी।

Bihar B.ed Entrance Exam Eligibility 2025?

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

B.Ed. के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2025 में?

बिहार B.Ed. के फॉर्म मई 2025 से भरे जाएंगे।

बिहार B.Ed एंट्रेंस एग्जाम कब होगा 2025 में?

बिहार B.Ed एंट्रेंस एग्जाम जून 2025 में आयोजित किए जाएंगे।

What is the last date for Bihar BEd form 2025?

Bihar BEd form 2025 के लिए अंतिम तिथि मई 2025 के लास्ट तक है।

What is the duration of BEd in 2025?

साल 2025 में BEd कोर्स 2 साल का है।

2 thoughts on “Bihar B.Ed Entrance Exam 2025- BEd CET Notification and Exam Date- Online Application Form”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top