SSC MTS Result 2024 PDF Download- SSC MTS and Havaldar Result Released, Download Merit List

SSC MTS Result 2024: Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा Multi Tasking Staff (MTS) and Havaldar के विभिन्न 9,583 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। जिसे विभाग द्वारा जल्द Result Release कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यार्थी इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना अपना Result Chek and Download कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SSC MTS Result 2024 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल हुए है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इलसिए आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक अवश्य पढ़ें।

SSC MTS Result 2024: Overview

Name of CommissionStaff Selection Commission (SSC)
Name of PostMulti Tasking Staff (MTS) and Havaldar
Total Post9583
Article NameSSC MTS Result 2024
Article CategoryResult
Result StatusTo be Released Soon
Result Release Date21 January 2025
Result Download ModeOnline
Official Websitessc.gov.in

SSC MTS Result 2024- एसएससी एमटीएस रिजल्ट इस दिन होगा जारी

आज के इस लेख में हम उन सभी उम्मीदवारों को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से SSC MTS Result 2024 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से Result Check and PDF Download कर पाएंगे।

Also Read…

यदि आप भी MTS Result 2024 Download करना चाहते है तो आप सभी इस लेख को पूरे अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा रिजल्ट के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इलसिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Important Dates of SSC MTS Exam 2024

ActivitiesDates
SSC Notification Release Date27 June 2024
SSC MTS Online Apply Start Date27 June 2024
SSC MTS Online Apply Last Date03 August
SSC MTS Exam Date 202430 September – 19 November 2024
SSC MTS Admit Card 2024 Date18 September 2024
SSC MTS Answer Key 2024 Release Date29 November 2024
SSC MTS Result 2024 Release Date21 January 2025

SSC MTS Result 2024 Release Date

SSC MTS Exam 2024 के जरिए भारत सरकार के कार्यालयों, विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का परिणाम को 21 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अब सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपना अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC MTS Result 2024

SSC MTS Cut Off 2024

SSC MTS Cut Off के जरिए यह पता चलता है कि उम्मीदवार अगले चरण के लिए योग्य हैं या नहीं। इस परीक्षा के उत्तीर्ण अंकों के अनुसार, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करने होंगे, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम अंक 25% है, और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 20% अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा के बाद अगले चरण में जाने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त करने होंगे, एसएससी द्वारा रिजल्ट के साथ परीक्षा के कट ऑफ अंक को भी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया गया है। जिसे आप सभी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

MTS Expected Cut Off 2024

एसएससी एमटीएस कट ऑफ 2024 में हम नीचे बताए हुए है। इस अपेक्षित कट ऑफ को पिछले वर्ष के कट- ऑफ अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। भर्ती परीक्षा आयोग द्वारा 18-25 वर्ष और 18-27 वर्ष की आयु वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणीवार कट ऑफ अंक जारी किया जाता है।

MTS Expected Cut-Off Marks-

Category18 – 25 Years18 – 27 Years
UR140-155133-140
SC126-136130-140
ST120-135127-137
OBC130-135132-143
EWS140-147130-142
ESM100-114100-115

How To Check and Download SSC MTS Result 2024?

आप सभी यदि अपना MTS Result Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करना का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Mts Result 2024 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले एसएससी के ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है।

How To Check and Download SSC MTS Result 2024?

  • आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Quick Links के सेक्शन में आएंगे।
  • अब आप वहाँ से Result के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, जिसके बाद आपके सामने एक नया रिजल्ट का पेज आ जाएगा।

Ssc Mts Result 2024 Pdf Download

  • अब आप इसमें MTS के सेक्शन में जाएंगे, जिसके बाद आप इस सेक्शन से Result of Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 का चयन कर लेंगे।
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पीडीएफ़ फाइल ओपन हो जाएगा, जिसे आप Download कर लेंगे।

Ssc Mts Result Download

  • पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके इसमें अपना Registraton No. के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

How To Download SSC MTS Cut Off 2024?

आप सभी जो SSC MTS Cut Off 2024 PDF Download करना चाहते है वह निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके भर्ती परीक्षा के कट-ऑफ अंक डाउनलोड कर सकते है-

  • SSC MTS 2024 Cut Off PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना है।

Ssc Mts Cut Off 2024 Pdf Download

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमेपेज पर आने के बाद आपको Notice Board का सेक्शन में आना है।
  • उसके बाद आप वहाँ दिए गए MTS and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2024 CUT-Off के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर इस भर्ती परीक्षा के Categories-Wise Cut Off Marks प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके Cut-Off डाउनलोड कर लेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SSC MTS Result 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को आप सभी पाठकों के साथ में सही से साझा किए है। आप सभी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस को फॉलो करके SSC MTS Exam Result को चेक और डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप Selection Merit List में अपने रेजिस्ट्रैशन नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के परिणाम चेक कर सके। इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

SSC MTS Result 2024 PDF Download LinkDownload Merit List
Result Noticessc.gov.in
Official Websitessc.gov.in
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – SSC MTS Result 2024

SSC MTS Result 2024 Kab Aayega?

SSC MTS Result 2024 को 21 जनवरी 2025 के जारी किया जा सकता है।

एमटीएस का रिजल्ट कब आएगा 2024 में?

एसएससी एमटीएस का रिजल्ट 21 जनवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब घोषित होगा?

एसएससी एमटीएस रिजल्ट 21 जवनरी 2025 के घोषित हो सकता है।

एमटीएस रिजल्ट कैसे देखें?

आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एमटीएस रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एसएससी एमटीएस 2024 में कितनी सीटें हैं?

एसएससी एमटीएस 2024 में कुल 9583 सीटें हैं।

एमटीएस 2024 की कट-ऑफ कितनी होगी?

एसएससी एमटीएस परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी अंक उम्र और वर्ग के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। अगर आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है और आप सामान्य वर्ग के हैं, तो आपको 140 से 150 नंबर लाने होंगे। वहीं, अगर आप अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के हैं, तो आपको 128 से 138 नंबर लाने होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top