UPSSSC Stenographer Syllabus 2025- UP Steno Exam Pattern and New Syllabus PDF Download

UPSSSC Stenographer Syllabus 2025: Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ( UPSSSC) के द्वारा Stenographer Recruitment 2025 ऑफिशल विज्ञप्ति जारी कर दिया गया हैं। वैसे सभी उम्मीदवार जो इस वैकेंसी के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होना होगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा की तैयारी इसके Exam Pattern और Syllabus के साथ करना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को UPSSSC Stenographer Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। इस पोस्ट में हम आपको भर्ती परीक्षा के Selection Process, Exam Pattern और Syllabus डाउनलोड करने के बारे में भी बताएंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

UPSSSC Stenographer Syllabus 2025: Overview

Name of Recruitment Organization Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission ( UPSSSC)
Post Name Stenographer
Article Name UPSSSC Stenographer Syllabus 2025
Article Type Syllabus
Syllabus Download Mode Online
Official Website upsssc.gov.in

UPSSSC Stenographer Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी लोग जो उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले है उनको इस लेख में बहुत हार्दिक स्वागत करते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको UPSSSC Stenographer Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे Syllabus PDF Download करके परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

Also Read…

अगर आप भी इस UPSSSC Steno Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरे ध्यान से और अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम यूपी स्टेनोग्राफर सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढे।

UPSSSC Steno Syllabus in Hindi

UPSSSC के द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को UPSSSC Steno Syllabus के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक हैं। सिलेबस के जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न’ पूछे जाने वाले विषय और प्रश्न प्रकार के बारे में पूरा डिटेल विवरण मिलता हैं, जिससे वह अपनी परीक्षा की तैयारी व्यवस्थित तरीके से कर सकते है।

आप यदि उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाकर UP Stenographer Syllabus डाउनलोड कर सकते हैं। आज के लेख में हम यूपी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2025 के बारे में पूरा डिटेल हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध करवाएंगे।

UPSSSC Stenographer Syllabus 2025

UPSSSC Stenographer Selection Process 2025

UP Steno भर्ती के चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल है। यूपी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के चयन प्रक्रिया निम्न है-

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam)
  • कौशल परीक्षण ( Skill Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Documents Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण ( Medical Examination)

UPSSSC Steno Exam Pattern 2025

उत्तर प्रदेश स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों को परीक्षा का प्रकार और प्रश्न का स्वरूप समझ में आता हैं। UPSSSC Steno Exam Pattern निम्न है-

  • Number of Questions: 100 questions.
  • Question Type: Objective and Multiple Choice Questions (MCQs).
  • Marks per Question: 1 mark is allotted for a question
  • Time Duration: 2 hours.
  • Negative Marking: 0.25 marks will be deducted for an incorrect answer.
Sections No. of Questions Maximum Marks
Hindi Knowledge and Writing Ability 30 30
General Intelligence Test 15 15
General Knowledge 20 20
Computer Knowledge and Contemporary Technological Innovation 15 15
General Knowledge of Uttar Pradesh 20 20
Total 100 100

UP Stenographer Syllabus 2025

UPSSSC द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को बेहतरीन तैयारी की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर ज्ञान और स्टेनोग्राफी (हिंदी और अंग्रेजी) जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यूपी स्टेनोग्राफर परीक्षा के विषयवार सिलेबस निम्न है-

Subjects Syllabus
Hindi Knowledge and Writing Ability
  • Hindi Language Knowledge
  • Comprehension and writing ability up to 12th Level of U.P Board
General Intelligence Test
  • Similarities and Differences
  • Relationship Concepts
  • Judgment
  • Analysis
  • Analogies
  • Problem-Solving
  • Visual Memory
  • Discriminating Observation
  • Arithmetical Number Series
  • Space Visualization
  • Verbal and Figure Classification
  • Decision Making
  • Non-Verbal Series, etc.
General Knowledge
  • About India
  • History
  • Awards and Honors
  • Cultural Heritage
  • General Science
  • Political Science
  • History – India & World
  • Economy
  • Indian Polity & Governance
  • Sports and Games
  • Science & Technology
  • Economic Scene
  • Indian National Movement
  • Abbreviations
  • International issues
  • Important Days
  • Everyday Science
  • General Knowledge of U.P.
  • Culture
  • Science – Inventions & Discoveries
  • Books and Authors
Computer Knowledge and Contemporary Technological Innovation
  • Internet
  • Hardware and Software
  • History of WWW
  • Create e-mail Id and how to use it
  • MS Word, MS Excel
  • Social Networking
  • Input and Output
  • Machine Learning
  • Cyber Security
  • Internet Protocol/IP address
  • Operating System
General Knowledge of Uttar Pradesh Knowledge of various factors of Uttar Pradesh such as:

  • Geography
  • History
  • Environment
  • Industry
  • Soil
  • Economics
  • Agriculture
  • Local Languages
  • Folk Dance
  • Current Events of Uttar Pradesh

How To Download UPSSSC Stenographer Syllabus 2025?

आप यदि UPSSSC Stenographer Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • UPSSSC Stenographer Syllabus 2025 Pdf Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download UPSSSC Stenographer Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप सबसे पहले Notice Board के सेक्शन में आएंगे।

Upsssc Stenographer Syllabus Pdf Download

  • उसके बाद आप वहाँ दिए गए Advertisement No.-13-Exam/2024, Advertisement of Stenographer Main Examination के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने भर्ती परीक्षा के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेंगे।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे, और नीचे स्क्रॉल करेंगे।

Upsssc Stenographer Syllabus 2025 Pdf Download

  • नीचे स्क्रॉल करने के बाद आप इस भर्ती के Exam Pattern and Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप इस परीक्षा के सिलेबस के जरिए अपने अगामी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन ढंग से कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों को UPSSSC Stenographer Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही – सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए इस भर्ती परीक्षा के Syllabus Download कर सकते है। आप सभी उम्मीदवार परीक्षा में सफल होने के लिए इसके Exam Pattern को समझकर Syllabus के अनुसार परीक्षा की तैयारी करें। इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करके परीक्षा के तैयारी अच्छे से कर सके। इस पोस्ट से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

UPSSSC Stenographer Syllabus 2025 PDF Download Link Syllabus PDF
Official Website upsssc.gov.in
Homepage SarkariStudy.com

FAQ’s – UP Steno Syllabus 2025

स्टेनोग्राफर में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

स्टेनोग्राफर परीक्षा में सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर ज्ञान और स्टेनोग्राफी (हिंदी और अंग्रेजी) जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

स्टेनोग्राफी का सिलेबस क्या है?

UPSSSC स्टेनोग्राफी का सिलेबस में हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि, कंप्यूटर और उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य जानकारी शामिल है। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Upsssc Stenographer Syllabus कैसे डाउनलोड करें।

Upsssc Stenographer Syllabus Download करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाईट या SarkariStudy.com जैसे शैक्षणिक वेबसाईट से सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

What is the selection process for Upsssc steno?

The selection process for UPPSC Steno is based on written exam and typing test.

What is the exam pattern of stenographer?

UPSSSC Stenographer Exam consists of Written Exam, Shorthand Test process.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top