Bank of Baroda SO Syllabus 2025- BOB SO Exam Pattern and Syllabus PDF Download

Bank of Baroda SO Syllabus 2025: Bank of Baroda (BOB) द्वारा Specialist officer (SO) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करेंगे उन सभी को इस भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती परीक्षा के तैयारी आप Exam Pattern और Syllabus के अनुसार कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bank of Baroda SO Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ भर्ती 2025 में शामिल हो रहे है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही बहुत लाभकारी है। इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Bank of Baroda SO Syllabus 2025: Overview

Name of Bank Bank of Baroda (BOB)
Post Name Specialist officer (SO)
Article Name Bank of Baroda SO Syllabus 2025
Artiocle Type Syllabus
Syllabus Download Mode Online
official Website www.bankofbaroda.in

Bank of Baroda SO Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोग जो बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे है उन सभी को बहुत ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bank of Baroda SO Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस बैंक भर्ती के सिलेबस को ऑनलाइन अपने घर बैठे ही डाउनलोड कर पाएंगे।

AlSO Read…

यदि आप भी Bank of Baroda SO Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप आज के इस पोस्ट को ध्यान से और अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ परीक्षा के सिलेबस के बारे में सभी जानकारी विस्तार में बताए हुए है।

Bank of Baroda SO Selection Process 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ चयन प्रक्रिया 2025 में कई चरण शामिल हैं। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होती है। उसके बाद परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू लिया जाता है। अंतिम चरण में ऑनलाइन परीक्षा, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

  • Online Test
  • Psychometric test
  • Group Discussion, and/ or Interview

Bank of Baroda SO Syllabus 2025

Bank of Baroda SO Exam Pattern 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षा 2025 में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न निम्न है-

  • Total Number of Questions: 150
  • Total Marks: 225
  • Exam Duration: 150 Minutes (2 Hours, 30 Minute)
  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Questions Type: Objective type (multiple choice questions)
  • Qualifying Sections: ReaSOning, English Language, and Quantitative Aptitude
  • Selection: Based on marks in Professional Knowledge section
  • Negative Marking: 0.25 marks for each incorrect answer
Subjects No. of Questions Maximum Marks
ReaSOning 25 25
English Language 25 25
Quantitative Aptitude 25 25
Professional Knowledge 75 150
Total 150 225

Bank of Baroda Specialist officer Syllabus 2025

Bank of Baroda Specialist officer Syllabus में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, तर्कशक्ति, सामान्य / वित्तीय जागरूकता और संबंधित विषय के ज्ञान जैसे विषय शामिल हैं। इस परीक्षा के Subject-wise Syllabus नीचे दिए गए है-

Subjects Syllabus
ReaSOning
  • Directions
  • Coding-Decoding
  • Number Series
  • Blood Relations
  • Number Ranking
  • Cubes and Dice
  • Non-Verbal Series
  • Decision Making
  • Mirror Images
  • Arithmetical ReaSOning
  • Analogy
  • Alphabet Series
  • Clocks & Calendars
  • Statements & Conclusions
English Language
  • Error Correction
  • Sentence Rearrangement
  • Adverb
  • Fill in the Blanks
  • Grammar
  • Articles
  • Tenses
  • Verb
  • Idioms & Phrases
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Comprehension
  • Unseen Passages
  • Synonyms
  • Subject-Verb Agreement
Quantitative Aptitude
  • Decimal & Fractions
  • Percentages
  • Number System
  • Time and Distance
  • Problems on Ages
  • Simplification
  • HCF & LCM
  • Time and Work
  • Average
  • Simple & Compound Interest
  • Mixtures & Allegations
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportions
  • Data Interpretation

Professional Knowledge Syllabus 2025

Bank of Baroda Syllabus 2025 के प्रोफेशनल नॉलेज का विषयवार सिलेबस निम्न है-

Marketing IT officer Banking & Finance
Pricing Decisions: Pricing Strategies Marketing Management C Programming Basics
Sales Promotion and its Objectives Human ReSOurce Management Data Communication & Networking
Retail Trade Operations Management Basic Programming Concepts
Branding, Packaging & Labelling Merchant Banking Software Engineering
PerSOnal Selling Research Method for Management Windows OS
Services Marketing Strategic Management Network Security
Marketing Organization Accounting and Finance for Managers Programming
Wholesale Trade Mutual Fund Management Operating System Functions
Product Planning and Development Managerial Economics MS office
Marketing Overview Banking & Insurance Management Advantages Function
Insurance Marketing Corporate Communication Web Technologies
Bank Marketing Operation Management DBMS Types

How to Download Bank of Baroda SO Syllabus 2025?

आप अगर Bob SO Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फलों करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Bank of Baroda Syllabus 2025 पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How to Download Bank of Baroda SO Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Current Opportunities का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर देंगे।

Bank Of Baroda Syllabus 2025 PDF Download

  • क्लिक करते ही आपके सामने के नया पेज आएगा, जिसमे से आप Recruitment of Professionals on Regular Basis in various Departments के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके सामने एक इस भर्ती के नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।

Bank Of Baroda SO Exam Pattern and Syllabus 2025

  • डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो भर्ती परीक्षा के Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप इस सिलेबस के अनुसार अपने अगामी परीक्षा के तैयारी बेहतरीन से करे सकते है।

Conclusion

आज के इस अर्टिकल में हम आप सभी को Bank of Baroda SO Syllabus 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी के साथ में शेयर किए है। आप सभी लोग ऊपर में बताए गए आसान प्रक्रिया को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस प्राप्त करने के बात आप इस परीक्षा के Exam Pattern को समझे और सिलेबस के अनुसार अपने परीक्षा की तैयारी जारी रखे।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती परीक्षा सिलेबस को डाउनलोड करके परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार कर सके। इस लेख इसे संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Bank of Baroda SO Syllabus 2025 PDF Download Link Download Syllabus
official Website www.bankofbaroda.in
Homepage SarkariStudy.com

FAQ’s – Bank of Baroda Syllabus 2025

Bank of Baroda SO Syllabus 2025 में क्या है?

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ सिलेबस 2025 में English Language, Numerical Ability, Reasoning, General/Financial Awareness and Knowledge और संबंधित विषय का ज्ञान शामिल है।

Bank of Baroda SO Syllabus कैसे डाउनलोड करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ सिलेबस 2025 को आप इसके आधिकारिक वेबसाईट या SarkariStudy.com जैसे शैक्षणिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है।

BOB SO Syllabus in Hindi में बताए?

बैंक ऑफ बड़ौदा एसओ सिलेबस 2025 में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, तर्कशक्ति, सामान्य/वित्तीय जागरूकता और संबंधित विषय का ज्ञान शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top