Bihar BEd Syllabus 2025- Bihar BEd Entrance Exam Pattern and Syllabus PDF

Bihar BEd Syllabus 2025: Lalit Narayan Mithila University (LNMU) के द्वारा Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। वैसे सभी उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन किए है उन सभी को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा की तैयारी इसके Exam Pattern और Syllabus के जरिए कर सकते है। आप सभी यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर New Syllabus PDF Download कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar BEd Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक और ध्यान से अवश्य पढ़ें।

Bihar BEd Syllabus 2025: Overview

Name of Examination Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)- 2025
Course NameBachelor of Education (B.Ed)
Session2025-27
Article NameBihar BEd Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websitebiharcetbed-lnmu.in

Bihar BEd Entrance Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो Bihar BEd Entrance Exam 2025 में शामिल हो रहे है उन सभी को इस लेख में बहुत- ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar BEd Entrance Exam Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

यदि आप भी अपना परीक्षा की तैयारी Bihar B.Ed New Syllabus 2025 के साथ करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम Bihar BEd Syllabus 2025 PDF Download करने के पूरी प्रक्रिया को विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए अंत तक पढ़ें।

Bihar B.Ed Syllabus in Hindi

बिहार राज्य में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। इस लेख में हम आपको Bihar BEd. Entrance Exam 2025 Syllabus के बारे में विस्तार से हिन्दी भाषा में बताएंगे।

Bihar BEd Syllabus 2025

Bihar BEd CET 2025 Selection Process

Bihar B.Ed. CET (Common Entrance Test) के माध्यम से राज्य के विभिन्न बी.एड. कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होती है:

  • Entrance Exam
  • Rank List
  • Counselling
  • Admission

Bihar BEd Entrance Exam Pattern 2025

बिहार बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 एक ऑफ़लाइन, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित परीक्षा है। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी। Bihar BEd CET Exam Pattern निम्न है-

  • Exam Duration: 2 hours
  • Number of Questions: 120
  • Question Type: Multiple-choice questions (MCQs)
  • Marking Scheme: Each correct answer carries 1 mark
  • Total Marks: 120
  • Answer Sheet: OMR sheet
  • Marking Tool: Blue/black ball pen
SubjectsNo. of QuestionsMarks
General English Comprehension (B.Ed. Programme) or1515
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri Programme)1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525
Total120120

Bihar BEd Syllabus 2025 (New)

Bihar B.Ed. Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। बीएड परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी/संस्कृत, सामान्य हिंदी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता, और स्कूलों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरण जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। बिहार बीएड परीक्षा नया सिलेबस निम्न है-

SubjectsSyllabus
General English Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Spelling Error
  • Antonyms/Synonyms
  • One word Substitution
  • idioms & Phrases
General Sanskrit Comprehension
  • संधि/समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस/छन्द/अलंकार
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची/ विपरीतार्थक शब्द
General Hindi
  • व्याकरण
  • संधि / समास
  • गद्यांश
  • रस / छन्द / अलंकार
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • मुहावरों और लोकोक्तियों /कहावतें
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द
Logical & Analytical Reasoning
  • Syllogism
  • Statement and Courses of Action
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Arguments
  • Deriving Conclusion
  • Cause and Effect
  • Statement and Conclusions
  • Situation Reaction Tests
  • Assertion and Reason
  • Punch Lines
  • Analytical Reasoning
General Awareness
  • Current Affairs
  • Geography
  • History
  • General Science
  • Polity
  • Five-year plan
  • Questions Related to Social Issues
  • Other Miscellaneous question
Teaching-Learning Environment in Schools
  • Management of physical resources in school – need and effects
  • Management of human resources in the school
  • Students-related issues; teacher-student relationship, motivation, discipline, leadership, etc.
  • Principal, teachers, and non-teaching staff
  • Curricular and extra-curricular activities such as debate, sports, cultural activities, etc.
  • Physical environment: Elements of a positive learning environment
  • Teaching and learning process; ideal teacher, effective teaching, handling of students, classroom communication, etc.

How To Download Bihar BEd Syllabus 2025?

आप यदि बिहार Bihar BEd Entrance Exam 2025 Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Bihar BEd Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है।

How To Download Bihar BEd Syllabus 2025?

  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आप Important Notices के सेक्शन में आएंगे।
  • अब वहाँ पर आपको Notification for CET-BED -2025 के ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आपके सामने इस प्रवेश परीक्षा के ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप इसमें नीचे स्क्रॉल करेंगे तो इसमे आपको Bihar B.Ed New Syllabus मिल जाएगा।
  • जिसके बाद आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके सिलेबस का PDF Download कर सकते है।
  • सिलेबस डाउनलोड करने के बाद आप आगामी प्रवेश परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar BEd Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को आप सभी अभ्यार्थी के साथ में सही से और सम्पूर्ण साझा किए है। Bihar BEd Entrance Exam 2025 की तैयारी के लिए, उम्मीदवारों को इसके सिलेबस में दिए गए सभी विषयों की अच्छे से समझे और परीक्षा की तैयारी करें। अच्छी तैयारी के साथ, आप बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अपने शिक्षण करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे लेख को अपने खास उन सभी दोस्तों के साथ में साझा जरूर करें जो बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के तैयारी कर रहे है। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

Bihar BEd Syllabus 2025 PDF Download LinkDownload Syllabus
Bihar B.Ed Entrance Exam 2025 NotificationClick Here (Active Soon)
Official WebsiteClick Here
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – Bihar BEd Syllabus 2025

Bihar BEd CET 2025 का सिलेबस क्या है?

सिलेबस में General English/Sanskrit, General Hindi, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness, और Teaching-Learning Environment in Schools जैसे विषय शामिल हैं।

Bihar BEd CET 2025 की परीक्षा पैटर्न क्या है?

परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिन्हें 2 घंटे में हल करना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा।

Bihar BEd Syllabus 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर Important Notices सेक्शन में सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar BEd CET 2025 में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

नहीं, Bihar BEd CET 2025 में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Bihar BEd CET 2025 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा, रैंक लिस्ट, काउंसलिंग और एडमिशन शामिल हैं।

Bihar BEd CET 2025 की तैयारी के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे?

General English/Sanskrit, General Hindi, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness, और Teaching-Learning Environment in Schools जैसे विषयों की तैयारी करनी होगी।

Bihar BEd CET 2025 के लिए स्टडी मटेरियल कहाँ से प्राप्त करें?

स्टडी मटेरियल आधिकारिक वेबसाइट और मार्केट में उपलब्ध बुक्स से प्राप्त किया जा सकता है।

Bihar BEd CET 2025 के लिए कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

What is the passing marks for Bihar BEd entrance exam?

बिहार बी.एड. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक आधिकारिक अधिसूचना में दिए जाते हैं, इसलिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट देखें।

B.Ed एंट्रेंस एग्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

B.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सामान्य अंग्रेजी/संस्कृत, सामान्य हिंदी, तार्किक तर्क, सामान्य ज्ञान और शिक्षण-अधिगम पर्यावरण जैसे विषय शामिल हैं।

Updated: March 13, 2025 — 19:02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *