Bihar DELED Syllabus 2025 PDF Download- BSEB D.El.Ed. Entrance Exam Pattern and New Syllabus

Bihar DELED Syllabus 2025: Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा Diploma in Elementary Education (D.EL.ED.) में नामांकन के लिए Common Entrance Exam 2025 का आयोजन किया जा रहा है। वैसे सभी अभ्यार्थी जो इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए है उन सभी को इस परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी अभ्यार्थी परीक्षा की तैयारी Exam Pattern को समझकर ऑफिसियल Syllabus के साथ कर सकते है, और परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar DELED Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे है है तो आपके लिए आज के यह पोस्ट बहुत ही खास है, इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें।

Bihar DELED Syllabus 2025: Overview

Name of ExamD.EL.Ed. Common Entrance Test 2025
Examination BoardBihar School Examination Board (BSEB
Session 2025-27
Article NameBihar DELED Syllabus 2025
Article TypeSyllabus
Syllabus PDF Download ModeOnline
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

Bihar DELED Entrance Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी अभ्यार्थी जो बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे है उन सभी को इस लेख में बहुत – बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar DELED Entrance Exam 2025 Syllabus के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। जिससे की आप सभी इस प्रवेश परीक्षा के सिलेब्स को ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे ही Syllabus PDF Download कर पाएंगे।

Also Read- Bihar DELED 2025 Application Form- D.El.Ed. Entrance Exam Notification, Eligibility, Required Documents and How to Apply Online?

यदि आप भी इस बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम Bihar DELED Entrance Exam 2025 Syllabus PDF Download करने के पूरी प्रक्रिया को विस्तृत से बताए हुए है।

Bihar D.El.Ed. Exam Syllabus 2025 in Hindi

Bihar D.El.Ed. 2025 में प्रवेश पाने के लिए आपको विभिन्न विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए। यह परीक्षा शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। आइए, इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार से हिन्दी में जानें।

Bihar DELED Syllabus 2025 PDF Download

Bihar DELED Selection Process 2025

बिहार डीएलएड चयन प्रक्रिया 2025 में आम तौर पर दो मुख्य चरण लिखित परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया शामिल हैं। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी/हिंदी, गणित, तार्किक क्षमता और शिक्षण योग्यता जैसे विषय शामिल होते हैं।

प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन और मेरिट सूची के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं। उसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होता है।

  • Entrance Exam
  • Counselling Process
  • Document Verification
  • Seat Allotment

Bihar DELED Entrance Exam Pattern 2025

Bihar D.El.Ed Exam Pattern 2025 के अनुसार, परीक्षा दो चरण जिसमें Written Exam and Counselling शामिल है। उम्मीदवारों को प्रवेश पाने के लिए उच्च अंकों के साथ दोनों चरणों को उत्तीर्ण करना होगा। Bihar D.El.Ed 2025 परीक्षा से संबंधित जानकारी नीचे के टेबल मे बताया गया है –

  • Question Type: Multiple Choice Questions
  • Language: General Hindi/Urdu
  • Exam Mode: Offline
  • Number of Questions: 120
  • Marking Scheme: +1 mark for every correct answer
  • Total Marks: 120
  • Time Allotted: 120 minutes
SectionsNo. of QuestionsMaximum Marks
General Hindi / Urdu2525
Mathematics2525
Science2020
Social Studies2020
General English2020
Logical and Analytical Reasoning1010
Total120120

Bihar D.EL.ED Marking Scheme 2025

बिहार डी.एल.एड परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित किया जाता है। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए कुल 120 अंक निर्धारित होते हैं। आप सभी को बता दे की इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होता है।

Bihar DELED Entrance Exam Syllabus 2025

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का सिलेबस में सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी/हिंदी, गणित, तार्किक क्षमता और शिक्षण योग्यता होता है। इस प्रवेश परीक्षा का विषयवार सिलबेस निम्न है –

Sections Syllabus
General Hindi / Urdu
  • संधि: प्रकारों के साथ
  • समास: प्रकारों के साथ
  • संक्षेपण
  • विभिन्न गद्य उद्धरणों को संक्षेप में प्रस्तुत करने के लिए अभ्यास-संबंधी
  • तकनीकी और पारिभाषिक शब्द: उदाहरण वाक्यों में प्रयुक्त ऐसे शब्दों की पहचान
  • मुहावरे और कहावतें
  • वाक्य प्रयोग
  • वाक्य सुधार
  • वाक्यशास्त्र
  • वाक्य प्रकार
  • साहित्य शास्त्र: शब्द शक्ति, व्यंजना, अलंकरण: अर्थ उपमा
  • रूपक
  • उत्साह
  • विरोधाभास
  • छंद
  • प्रमुख वर्णक्रम बनाम
  • काव्य गुण
  • रस, आदि।
Mathematics
  • Real Numbers
  • Trigonometry
  • Polynomial linear equation in two variables
  • Arithmetic frequency
  • Quadratic equation
  • Statistics
  • Business mathematics
  • Algebra Polynomials, Linear equation in two variables
  • Area surface area, Area of Plane area, Area and Volume of surface
  • Euclid’s geometry- lines and angles, triangles, quadrilaterals, area, circles, texture, triangle, circle, texture
Science
  • Reproduction
  • Solids, Liquids, and Gas
  • Isobars
  • Gravitational force
  • Diversity in Plants and Animals
  • Organisms
  • Floating objects
  • Work, Energy, and Power
  • Sound
  • Force and Motion
  • Electric current
  • Elements, Compounds, and structure
Social Studies
  • American Freedom movement
  • World War I and II
  • Tribal society and colonialism
  • Nationalism in Europe
  • India’s neighboring countries
  • French revolution
  • Nazism and Hitler
  • Agriculture
  • Socialism and Communism
  • Economy and livelihood industrialization
  • Population
  • Nationalism in India
  • Water resources
General English
  • Grammatical Items and Structures
  • Use Of non-finite
  • Passive voice
  • Reported speech
  • Reinforcement of items like
  • Sequence of tenses in connected speech
  • Punctuation marks
  • Preposition
  • Synthesis using a cohesive device
  • Clauses
  • Subject- Verb Agreement
  • Phrases and Idioms
Logical and Analytical Reasoning
  • Analogy
  • Series
  • Blood relations
  • Classification
  • Direct sense test
  • Coding-decoding
  • Logical Venn diagram
  • Alphabet test
  • Ranking and Tim
  • Mathematical operations
  • Arithmetical reasoning
  • Inserting the missing character
  • Number
  • Sitting Arrangements

How To Download Bihar DELED Syllabus 2025 PDF?

आप यदि Bihar DELED Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के सिलेब्स को डाउनलोड कर सकते है। D.EL.ED Syllabus PDF Download करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-

  • Bihar DELED Entrance Exam Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।

How To Download Bihar DELED Syllabus 2025 PDF?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप D.El.Ed. Entrane Exam Notification 2025-27 का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आप क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ़ फाइल आएगा, जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे, स्कॉल करने के बाद आपको नीचे D.EL.Ed. Exam Pattern and Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप इस परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपने इस सिलेब्स के साथ परीक्षा की तैयारी अपने घर बैठे कर सकते है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar DELED Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सम्पूर्ण तरीके से आप सभी पाठकों के साथ में साझा किए है। आप सभी लोगों हमारे द्वारा ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के ऑफिसियल सिलेब्स को डाउनलोड कर सकते है। और परीक्षा की तैयारी परीक्षा पैटर्न के आधारित इसके Syllabus के अनुसार कर सकते है।

Also Read- Bihar STET Kya Hai- STET Exam Age Limit, Educational Qualifications and Exam Pattern

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी इसके ऑफिसियल सिलेब्स के साथ कर सके। इस पोस्ट से संबधित यदि आपको पास कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

Bihar DELED Syllabus 2025 PDF Download LinkDownload Syllabus Here
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
HomepageSarkariStudy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top