Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025- बिहार पुलिस ASI Steno भर्ती के अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन

Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025: Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) द्वारा Home (Police) Department Government of Bihar में Assistant Sub Inspector Steno के 305 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किये गए है। योग्य एवं इच्छुक वैसे सभी Male and Female उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह सभी 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाईट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ, आप सभी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के सोच रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025: Overview

Name of Recruitment CommissionBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Department Name Home (Police) Department Government of Bihar
Post NameAssistant Sub Inspector Steno
Total Post305
Article NameBihar Police ASI Steno Vacancy 2025
Article CategoryLatest Jobs
Application Start Date17 December, 2024
Application Last Date17 January, 2025
Mode of Application Online
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

Bihar Police Assistant Sub Inspector Steno Bharti 2024-25

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो के पदों पर भर्ती के इंतजार कर रहे थे उन सभी को इस लेख में बहुत ही हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar Police Assistant Sub Inspector Steno Bharti 2024-25 के बारे में बताएंगे। जिससे की आप सभी इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे ही कर पाएंगे।

Also ReadBihar Police ASI Steno Syllabus 2025 PDF Download- BPSSC ASI Steno Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

यदि आप भी इस Bihar Police Asi Steno Vacancy 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025

बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती 2025: सुनहरा मौका!

बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के 305 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें दौड़ नहीं होगी, यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी गई है

Important Dates of Bihar Police ASI Steno Recruitment 2025

EventsDates
Bihar Asi Steno Vacancy 2024 Notification14 December 2024
Bihar Police Asi Steno Vacancy 2024 Online Apply Start Date17 December 2024
Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025 Online Apply Last Date17 January 2024
Exam Fee Payment Last Date17 January 2024
Bihar Police ASI Steno Exam Date 2025Notify Soon

Bihar Asi Steno Vacancy 2024 Notification

बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने ऑफिसियल अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार पुलिस में कुल 305 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा सहित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

Bihar ASI Steno Vacancy Details 2025 (Category -wise)

CategoryTotal Post
UR121
SC37
ST06
EBC59
BC37
Female14
EWS31
Total Post305

Bpssc Asi Steno Vacancy 2024 Application Fee

CategoriesApplication Fees
General / OBC/ EWS / Other State₹ 700/-
SC / ST₹ 400/-
Female Candidate (Bihar Dom.)₹ 400/-
Mode of PaymentOnline (Through Debit Card, Credit Card, Netbaking and UPI)

Bihar ASI Steno Educational Qualifications 2025

Bihar Police Assistant Sub Inspector (Steno) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना चाहिए।

  • 10+2 Inter Exam Passed from Any Recognized Board in India.
  • Diploma Certificate in Computer Operation
  • Hindi Stenographer : 80 WPM
  • For More Detailes Read Official Notification

Bihar Police ASI Steno Bharti 2025 Age Limit

Bihar Police ASI Steno Bharti 2025 के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए 1 अगस्त, 2024 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखे, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे है-

Age as on01.08.2024
Minimum Age18 Years
Maximum Age25 Years
Age Relaxationas per Govt. Rule. (See the Official Notification)

Bihar Police ASI Steno Recruitment 2025 Selection Process

Bihar Police ASI Steno Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला चरण लिखित परीक्षा है। दूसरे चरण में स्किल टेस्ट होगी जिसमें हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से शॉर्टहैंड टेस्ट और हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग टेस्ट शामिल है। लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट दोनों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Documetns Required for Bihar Police ASI Steno Vacancy Apply Online

Bihar Police ASI Steno Vacancy Apply Online करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • Aadhar Card
  • 10th and 12th class Mark sheet and Certificate
  • Computer Diploma Certificate
  • Caste Certificate
  • Residence Certification (for resident of Bihar State)
  • Recent passport size Photograph
  • Signature
  • Active Mobile Number and Email Id, ect.

How To Apply Online for Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025?

आप यदि Bihar Police Asi Steno Recruitment 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-

  • Bihar Police Asi Steno Vacancy 2024 Online Form भरने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।

How To Apply Online for Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप दिए गए Advt-01/2024: Apply Online for Steno Assistant Sub-Inspector in Home (Police) Dept. Govt. Of Bihar के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमें आप New Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form आएगा, जिसे आप सही सही भर लेंगे।
  • सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रैशन कर लेंगे।
  • और प्राप्त User Id and Password को सेव करके आप रख लेंगे।
  • अब आप लॉगिन पेज पर आएंगे और प्राप्त User Id और Password के मदद से आप Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form आएगा, जिसे ध्यान से सही-सही भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए Documents Upload कर देंगे।
  • उसके बाद आप अपने श्रेणी अनुसार Application Fee Payment कर देंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन सफल कर लेंगे।
  • आवेदन पूरा करने के बाद आप प्राप्त आवेदन फॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन हमारे द्वारा ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके कर सकते है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे के टेबल मे दिए गए भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में भेज दे ताकि वह भी इस BPSSC Assistant Sub Inspector Steno के पदों के लिए आवेदन करके अपना करियर बना सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पुच सकते है।

Important Link

Bihar Police ASI Steno Vacancy 2025 Online Apply Linkbpssc.bihar.gov.in
Official Notificationbpssc.bihar.gov.in
Bihar Police ASI Steno Syllabus 2025 Syllabus Download 
Official Websitebpssc.bihar.gov.in
HomepageSarkariStudy.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top