Contents on This Post
- 1 Learner Driving Licence Apply Online 2025: Overview
- 2 Learning Licence Apply Online 2025- घर बैठे ऑनलाइन बनाए लर्नर लाइसेंस, जाने पूरी प्रक्रिया
- 3 How to Download Learner Licence PDF?
- 4 FAQ’s- Learner Driving Licence Apply Online 2025
- 4.1 लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?
- 4.2 लर्निंग लाइसेंस के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
- 4.3 क्या हम ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं?
- 4.4 Learner Driving Licence Kaise Banaye?
- 4.5 लर्निंग लाइसेंस कितने दिनों में बन जाता है?
- 4.6 लर्निंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं क्या?
- 4.7 सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है?
Learner Driving Licence Apply Online 2025: जैसा की हम सभी जानते है की हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने वाले हर ड्राइवर के लिए अनिवार्य है। भारत में ड्राइविंग सीखने की शुरुआत एक लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Learner Licence) से होती है। इस लाइसेंस से आपको एक अनुभवी ड्राइवर की देखरेख में सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति मिलता है। आप इस लर्नर लाइसेंस को ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से बना सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Learner Driving Licence Apply Online 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी अपना खुद का लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए अंत तक पढ़ें।
Learner Driving Licence Apply Online 2025: Overview
Licence Type | Learner Licence (LL) |
Licence Use for? | To legally learn to drive a motor vehicle |
Article Name | Learner Driving Licence Apply Online 2025 |
Article Type | Blog |
Applicaton Process | Online |
Official Website | parivahan.gov.in |
Learning Licence Apply Online 2025- घर बैठे ऑनलाइन बनाए लर्नर लाइसेंस, जाने पूरी प्रक्रिया
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो अपना खुद का लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बारे में सोच रहे है उन सभी को इस लेख में बहुत- ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Learning Licence Apply Online करने के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपना-अपना Learner Licence Apply कर पाएंगे।
Also Read…
- Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Online- PPC Certificate Download- Registration Date
- Jio Payments Bank Account Opening Online 2025- Jio Bank Saving Account Benefits and Feature, Age Limit and Required Documents
यदि आप भी अपना Learner Driving Licence Kaise Banaye? के बारे में जानना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक और पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पूरी विधि को विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।
Learner Driving Licence (LL) क्या है?
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (LL) एक कानूनी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति को सार्वजनिक सड़कों पर किसी अनुभवी ड्राइवर जिसके पास पहले से वैध Driving Licence है उसकी देखरेख में मोटर वाहन चलाने की अनुमति देता है। यह लाइसेंस उन लोगों के लिए आवश्यक है जो गाड़ी चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सीख रहे हैं।
Eligibility For Learning Licence in India
भारत में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (LL) प्राप्त करने के लिए आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए (मोटरसाइकिल के लिए) या 18 वर्ष (कार के लिए) होने चाहिए। साथ ही आप भारत का स्थायी निवासी होने चाहिए। लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप मेडिकल फिट भी होने चाहिए।
- न्यूनतम आयु सीमा (16 या 18 वर्ष)
- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
- भारत का नागरिक होना चाहिए
Learning Licence Validity – लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता
भारत में एक लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस छह महीने के लिए वैध होता है। इस अवधि के दौरान, आप एक अनुभवी ड्राइवर की देखरेख में सड़कों पर वाहन चला सकते हैं। छह महीने की अवधि पूरी होने से पहले, आपको एक स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको आरटीओ द्वारा आयोजित ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा।
Documents Required For Learner Driving License
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (LL) के आवेदन करने के लिए, आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता जरूरत होगा। Learning Licence Apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
- Proof of Age (Birth Certificate, Passport, PAN Card, Voter ID)
- Proof of Address (Aadhaar Card, Ration Card, Passport, Utility Bills)
- Proof of Identity (Aadhaar Card, PAN Card, Passport, Voter ID)
- Recent Passport-sized Photographs
- Medical Certificate (in some cases)
How to Apply Online for Learner Driving Licence 2025?
आप यदि Parivahan.gov.in Learning Licence Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-
- Apply For Learner Driving Licence के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप License Related Services के सेक्शन में आएंगे।
- उसके बाद आप वहाँ दिए गए Drivers/ Learners License के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमे आप अपने State का चयन कर लेंगे।
- अब आपके सामने एक फिर नया पेज आएगा, जिसमे से आप Apply for Learner Licence के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद अपने नजदीकी RTO सिलेक्ट करने को बोल जाएगा। जिसे आप सिलेक्ट कर लेंगे।
- सिलेक्ट करने के बाद आप अपना Mobile Number और प्राप्त OTP को दर्ज करके Login कर लेंगे।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form आएगा, जिसमें मांगे गए जानकारी को सही- सही भर देंगे।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन पूरा कर लेंगे।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का रशीद प्राप्त होगा, जिसका प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।
Note– लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद आपको Online Test देना होगा। इस टेस्ट में सड़क यातायात से जुड़े सवाल पूछे जाते है।
How to Download Learner Licence PDF?
एक बार जब आप Learning Licence Apply कर देता है है और ऑनलाइन परीक्षा को दे देते है तो इसके बाद आप अपना Learner Licence Download कर सकते है। लर्नर लाइसेंस डाउनलोड आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है-
- Parivahan.gov.in Learning Licence Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।
- उसके बाद आप Drivers/ Learners License के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। जिसमे आप अपने राज्य का चयन कर लेंगे।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा, जिसमे से आप ऊपर के Learner License के सेक्शन में जाएंगे।
- वहाँ से आप Application for Services on Learner’s Licence के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही आपके सामने के नया पेज आ जाएगा,जिसमे से आप लर्नर लाइसेंस टेस्ट देने के बाद प्राप्त Learner’s Licence Number को यहाँ दराज करेंगे।
- सके बाद आप Proceed के बटन पर क्लिक कर देने। जिसके बाद एक डैश्बोर्ड आ जाएगा।
- अब आप इस डैश्बोर्ड में से Learning Licence Download के बटन पर क्लिक करके लाइसेंस डाउनलोड कर लेंगे।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Learner Driving Licence Apply Online 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही से सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। Learner Licence Apply प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। आप सभी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लर्नर Learning Licence बनने के बाद आप Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने परिजनों और दोस्तों को जरूर भेजे ताकि वह भी इस आर्टिकल के मदद से अपना Learning Licence Apply कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है।
Important Link
Learning Licence Apply Online Link | sarathi.parivahan.gov.in |
Learner Licence Download Link | sarathi.parivahan.gov.in |
Official Website | parivahan.gov.in |
Homepage | SarkariStudy.com |
FAQ’s- Learner Driving Licence Apply Online 2025
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन या आरटीओ कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो, आयु प्रमाण, पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण और मेडिकल सर्टिफिकेट (कुछ राज्यों में) की आवश्यकता होती है।
क्या हम ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं?
हाँ, आप ऑनलाइन माध्यम से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Learner Driving Licence Kaise Banaye?
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए, परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें, और निर्धारित समय पर ड्राइविंग टेस्ट पास करें।
लर्निंग लाइसेंस कितने दिनों में बन जाता है?
लर्निंग लाइसेंस आपके द्वारा आवेदन करने, दस्तावेजों के सत्यापन और शुल्क भुगतान के बाद ऑनलाइन टेस्ट सफल होने के बाद तुरंत जारी हो जाता है।
लर्निंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं क्या?
हाँ, आप एक अनुभवी ड्राइवर की देखरेख में लर्निंग लाइसेंस से गाड़ी चला सकते हैं।
सबसे पहले कौन सा लाइसेंस बनता है?
सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है। इसके बाद ही ड्राइविंग टेस्ट देकर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है।