Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025- राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का नया सिलेबस जारी, सिलेबस डाउनलोड करें

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) के द्वारा Jail Prahari Recruitment 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वैसे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को होने वाले राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होना होगा। सभी उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के तैयारी इसके Exam Pattern और Syllabus के साथ कर सकते है। आप सभी इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर Syllabus Download कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। साथ में हम आप सभी को इस पोस्ट में इस भर्ती परीक्षा के Selection Process, Exam Pattern और New Syllabus डाउनलोड करने के बारे में भी बताएंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: Overview

Name of BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Examination Conducted ByRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Name of PostJail Prahari
Article NameRajasthan Jail Prahari Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Jail Prahari Syllabus 2025- राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का नया सिलेबस जारी

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोग जो राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले है उन सभी को इस लेख में बहुत ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से RSMSSB Jail Prahari Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी ऑनलाइन के माध्यम से अपने घर बैठे Syllabus PDF Download कर पाएंगे।

आप भी यदि Rajasthan Jail Prahari Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

RSSB Jail Prahari Syllabus in Hindi

RSMSB द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को RSMSB Jail Prahari Syllabus के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न, पूछे जाने वाले विषयों और प्रश्न प्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलता है। इन सभी जानकारी के आधार पर उम्मीदवार अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं और प्रभावी ढंग से अध्ययन कर सकते हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए RSSB Jail Prahari Syllabus बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों विषयों में बताए हुए है।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025

RSMSSB Jail Prahari Selection Process 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगा। इन दोनों परीक्षा के आधार पर कट-ऑफ अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों को परीक्षा की प्रकार और विभिन्न खंडों में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में जानकारी मिलता है। प्रहरी परीक्षा की स्कीम (Exam scheme) निम्न है-

  • Total Marks: 400
  • Number of Questions: 100
  • Duration of Paper: 02 Hours
  • Marks per Question: 4 Marks
  • Negative Marking: 1 Mark for each wrong answer
  • Minimum Qualifying Marks: 36%s
SubjectNo. of QuestionsMaximum Marks
विवेचना एवं तार्किक योग्यता (General Intelligence & Reasoning)45180
सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक (General Studies)25100
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि (General Knowledge of Rajasthan)30120
Total100400

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 (Subject-wise New Syllabus)

Rajasthan Jail Prahari Recruitment Exam 2025 के लिए विषय-वार सिलेबस निम्नलिखित हैं:

विवेचना एवं तार्किक योग्यता (General Intelligence & Reasoning)

Syllabus in HindiSyllabus in English
तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएंLogical and Analytical Qualification
  • कथन और परिकल्पनाएँ
  • वका और तर्क कथन और कार्यवाही
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला
  • कथन और परिकल्पनाएँ
  • वका और तर्क कथन और कार्यवाही
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला सेल और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Argument
  • Statement and Conclusion
  • Statement and Action
  • Number Series
  • Letter Series
  • Finding The Odd
  • Coding-decoding
  • Relations
  • Pictures and Their Subdivided Related Problems Etc.

सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक (General Studies)

Syllabus in HindiSyllabus in English
प्रमुख सम-सामयिक घटनाएंMajor Current Events
  • कथन और मान्यताएँ
  • कथन और तर्क
  • कथन और निष्कर्ष
  • कथन और कार्रवाई
  • संख्या श्रृंखला
  • अक्षर श्रृंखला
  • विषम ढूँढना
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संबंध
  • चित्र और उनके उपविभाजित संबंधित समस्याएँ, आदि।
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Argument
  • Statement and Conclusion
  • Statement and Action
  • Number Series
  • Letter Series
  • Finding The Odd
  • Coding-decoding
  • Relations
  • Pictures and Their Subdivided Related Problems, etc.
सामान्य विज्ञानGeneral Science
  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन
  • Physical and chemical changes
  • Metals, non-metals and major compounds
  • Reflection and laws of light
  • General terminology related to genetics
  • Human body structure, organ systems
  • Major human diseases, causes and diagnosis, waste management
आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतनDisaster Management & Climate Change
  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियां और उपाय: आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण
  • Disaster management: introduction, classification (natural and man-made disasters)
  • Role and functional framework of national and international agencies working for the cause of disaster management and climate change.
  • Disaster management strategies and measures: national policy and plan for disaster management and climate change.
  • Human impacts on the environment: deforestation, pollution, overexploitation of resources, impact ecosystems and biodiversity conservation & environmental protection.
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाIndian Constitution and political and administrative system with special reference to the state of Rajasthan:
  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचा मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा
  • Introduction and basic features of the Constitution
  • Right to Information Act etc.
  • State governance and politics Governor, Chief Minister and Cabinet, Legislative Assembly and Judiciary.
  • Administrative structure of the state: Chief Secretary, District Administration(General Administration and Police Administration), Judicial Structure at the District Level.

राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि (General Knowledge of Rajasthan)

Syllabus in HindiSyllabus in English
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिHistory, Art and Culture of Rajasthan:
  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृ‌त्ति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा, वाद्य यंत्र
  • लोक देवता, लोक साहित्य
  • बोलियों
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • बारतुकाला
  • लोया संगीत
  • नृत्य, रंग
  • पर्यटन स्थल स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियों इत्यादि।
  • Main Historical Events
  • Freedom Movement
  • Integration
  • Important Personalities
  • Language and Literature
  • Folk Culture and Social Life
  • Costumes
  • Musical Instruments
  • Folk Deities
  • Folk Literature
  • Dialects
  • Fair & Festivals
  • Ornaments
  • Folk Art
  • Architecture
  • Folk Music
  • Dance
  • Theatres
  • Tourist Places and Monuments
  • Celebrities Of Rajasthan From Historical and Cultural Point Of View Etc.
भूगोलGeography
  • राजस्थानः स्थिति, विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन
  • मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व बन संरक्षण जलवायु जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।
  • Rajasthan: Location, Extent, Physiography and Physical Division
  • Soil
  • Natural Vegetation and Forest Conservation
  • Climate
  • Water Resource
  • Drainage System and Lakes
  • Major Irrigation Project
  • Population: Size, Growth, Distribution, Density, Sex Ratio and Literacy
  • Transport Of Rajasthan & State Road Etc.
अर्थशास्त्र राजस्थानEconomics- Rajasthan
  • ग्रामीण विकास
  • राज्य के विकास में उद्योग
  • कृषि
  • पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका
  • राज्य की अर्थव्यवस्था विशेषताएँ और समस्याए
  • राज्य की आय: बजट की अवधारणा
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों इत्यादि।
  • Rural Development
  • Role Of Industry
  • Agriculture
  • Animal Husbandry and Mineral Sector In The Development Of The State
  • State Economy: Features and Problems, State Income, Concept Of Budget, Challenges Before State Economy Etc.

How To Download Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025?

अगर आप भी इस RSMSSB Jail Prahari Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आप Candidate Corner के सेक्शन से Advertisements के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download

  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे से आप Prahari 2024 : Detailed Advertisement के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसे आप Download के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।

RSSB Jail Prahari Syllabus 2025

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके नीचे स्क्रॉल करेंगे तो भर्ती परीक्षा का सिलेबस मिल जाएगा।
  • अब आप इस Syllabus के अनुसार अपने अगामी परीक्षा के तैयारी अच्छे से कर सकते है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को आप सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किए है। आप सभी लोगों ऊपर बताए गए आसान प्रक्रिया के जरिए इस परीक्षा के सिलेबस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। आप सभी राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस डाउनलोड करने के बाद इसके अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दे।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और उन लोगों के साथ शेयर करें जो राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन किए है। इस आर्टिकल से जुड़ी कोई प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download LinkSyllabus PDF
Official WebsiteClick Here
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – RSSB Jail Prahari Syllabus 2025

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 क्या है?

राजस्थान जेल प्रहरी 2025 का सिलेबस में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान/सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक घटनाएं, तथा राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि शामिल हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?

परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल है।

राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 कहाँ से डाउनलोड करें?

सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक क्या है?

परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक 36% निर्धारित है।

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय कौन-से हैं?

महत्वपूर्ण विषय विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, भूगोल और अर्थशास्त्र हैं।

राजस्थान जेल प्रहरी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में क्या है?

PET में उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता जैसे दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद आदि का परीक्षण किया जाएगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सिलेबस के अनुसार तैयारी करें, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें और समय प्रबंधन पर ध्यान दें।

आधिकारिक सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Advertisements सेक्शन में जाएं और Prahari 2024: Detailed Advertisement डाउनलोड करें। इसमें सिलेबस दिया होगा।

Updated: March 15, 2025 — 11:06

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *