Contents on This Post
- 1 SBI Zero Balance Account Opening Online Apply: Overview
- 2 SBI Savings Account Opening Online- बिना किसी शुल्क के एसबीआई में घर बैठे खाता खोले
- 2.1 State Bank of India Savings Account क्या है?
- 2.2 SBI Savings Account Eligibility
- 2.3 SBI Zero Balance Savings Account Benefits and Features
- 2.4 SBI Savings Account Interest Rate 2025
- 2.5 SBI Savings Account Transaction Limit
- 2.6 SBI Savings Account Minimum Balance
- 2.7 SBI Zero Balance Account Opening Charges
- 2.8 Documents Required For SBI Account Opening
- 2.9 How To Open SBI Savings Account Online?
- 2.10 Important Link
- 2.11 FAQ’s – SBI Zero Balance Savings Account Open 2025
SBI Zero Balance Account Opening Online Apply: आज के डिजिटल युग मे हर चीज ऑनलाइन हो गया है। कोई समान खरीदना हो या बेचना, पैसा निकलना हो या किसी को भेजना अब हर चीज आप अपने घर से ही कर सकते है। ऐसा में देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) भी अब अपने ग्राहकों को ऑनलाइन खाता खोलने का विकल्प प्रदान करने लगा है। यदि आप भी Zero Balance Accout Open करना चाहते है तो आप एसबीआई में बिना किसी शुल्क के अपना खाता खोल सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को SBI Zero Balance Account Opening Online Apply के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खोलने के सोच रहे है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इलसिए आप इसे अंत तक पढ़ें।
SBI Zero Balance Account Opening Online Apply: Overview
Name of Bank | State Bank of India (SBI) |
Bank Type | Public Sector |
Account Type | Savings Account |
Article Name | SBI Zero Balance Account Opening Online Apply |
Artilce Type | Account Open |
Account Opening Charges | N/A |
Account Open Mode | Online |
Official Website | SBI |
SBI Savings Account Opening Online- बिना किसी शुल्क के एसबीआई में घर बैठे खाता खोले
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना खाता खोलना चाहते है उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से SBI Savings Account Opening Online के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से एसबीआई में बिना किसी मिनिमम बैलेंस के खाता खोल पाएंगे।
Read Also…
- Jio Payments Bank Account Opening Online 2025- Jio Bank Saving Account Benefits and Feature, Age Limit and Required Documents
- Learner Driving Licence Apply Online 2025- Learning Licence Eligibility, Required Documents and Validity- @parivahan.gov.in
- Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Online- PPC Certificate Download- Registration Date
- Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25 Apply Online, Benefits, Eligibility Criteria and Required Documents
यदि आप भी अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन ऑनलाइन करना चाहते है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम एसबीआई खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी को बताए हुए है। इलसिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।
State Bank of India Savings Account क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बचत खाता एक सामान्य बैंक खाता है जो बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। इस बचत खाता के जरिए आप पैसे को सुरक्षित रूप से जमा करने, लेनदेन करने और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते है। एसबीआई द्वारा विभिन्न प्रकार के बचत खाते उपलब्ध कराएं जाते है, जैसे कि: नियमित बचत खाता, जीरो बैलेंस बचत खाता, और अन्य विशेष बचत योजनाएं।
इन खातों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं शामिल हो होती हैं जैसे कि चेकबुक, एटीएम कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और अन्य बैंकिंग सेवाएं। एसबीआई बचत खाता खोलना आम तौर पर सरल है और आप इसे ऑनलाइन इस लेख में बताए गए प्रक्रिया के जरिए Zero Balance Saving Account खोल सकते है।
SBI Savings Account Eligibility
SBI Savings Account Open करने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्न योगताओं को पूरा करना होगा-
- 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी उम्मीदवार एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है।
- सेविंग अकाउंट ओपण करने के लिए साक्षर और भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- बैंक के नए ग्राहक और जिनका SBI के साथ कोई CIF नहीं है। वह इस खाता के लिए पात्र है।
- यदि ग्राहक का बैंक के साथ कोई सक्रिय संबंध/CIF है, तो वह इस खाते के लिए पात्र नहीं है।
- इस खाता के संचालन का तरीका केवल “सिंगल” ही अनुमत है।
SBI Zero Balance Savings Account Benefits and Features
एसबीआई जीरो बैलेंस बचत खाता के लाभ और विशेषताएं निम्न है-
- खाते में कोई न्यूनतम शेष राशि रखने की आवश्यकता नहीं है।
- आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
- लेनदेन, जमा, निकासी, ऑनलाइन/मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध।
- खाता रखरखाव के लिए कोई मासिक शुल्क नहीं लगता है।
- केवल आधार विवरण के साथ आसानी से खाता खोल सकते हैं।
- मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से सुविधाजनक लेनदेन।
- योनो ऐप के माध्यम से सभी बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच।
SBI Savings Account Interest Rate 2025
15 अक्टूबर, 2022 के एसबीआई द्वारा बताए गए स्लैब के अनुसार यदि आपके खाते में 10 करोड़ रुपये से कम शेष राशि है, तो आपको 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलेगा। और अगर आपके खाते में 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक की राशि है, तो आपको 3.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलेगा।
बचत बैंक जमा स्लैब | मौजूदा ब्याज दर (15.10.2022) |
10 करोड़ रुपये से कम शेष राशि | 2.70% प्रति वर्ष |
10 करोड़ रुपये और उससे अधिक शेष राशि | 3.00% प्रति वर्ष |
SBI Savings Account Transaction Limit
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Zero Balance Savings Account के लिए Transaction Limits अन्य बचत खातों के समान ही है। एसबीआई ज़ीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट का प्रतिदिन का लेनदेन लिमिट निम्न है-
Transfer Type | Per Day Limit |
UPI | ₹ 1 Lakhs |
Interbank Transfer – NEFT | 10 Lakhs |
Credit Card VISA Transfer | 1 Lakhs |
SBI Savings Account Minimum Balance
SBI Savings Account में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की कोई अनिवार्यता नहीं है। यह सुविधा उन सभी व्यक्तियों के लिए लाभदायक है जो नियमित रूप से बैंक खाते का उपयोग नहीं करते हैं या जिनके खाते में हमेशा पर्याप्त शेष राशि नहीं होती है। इस प्रकार के खाते में किसी भी प्रकार के न्यूनतम शेष राशि शुल्क नहीं लगता है, जिससे यह एक किफायती विकल्प बन जाता है।
SBI Zero Balance Account Opening Charges
आप सभी को बता दे की SBI Zero Balance Account Open करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। यह उन व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण है जो बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं लेकिन वह खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नहीं देना चाहते है।
Documents Required For SBI Account Opening
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन के माध्यम से खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होते है। याद रखे की आपका आधार कार्ड आपके चालू मोबाईल नंबर से लिंक होने चाहिए।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Signature
- Active Mobile Nuber Linked with Aadhaar
- Email Id, etc.
How To Open SBI Savings Account Online?
आप यदि अपना SBI New Account Opening Online Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट ओपन कर सकते है।
- Yono SBI Account Opening Online करने के लिए आप सबसे पहले Google Play Store पर आएंगे।
- गूगल प्ले स्टोर पर आने के बाद आप यहाँ से YONO SBI ऐप को डाउनलोड कर लेंगे।
- उसके बाद आप इसे ओपन करेंगे, और नीचे दिए गए Open Savings Account पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद Without Branch Visit के ऑप्शन का चयन कर लेंगे।
- अब स्क्रीन पर दिए गए Insta Plus Savings Account पर क्लिक करके, सबमिट कर देंगे।
- उसके बाद आप Start a New Application के विकल्प का चयन करेंगे।
- अब आपके स्क्रीन पर इस सेविंग अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी, जिसे आप ध्यान से पढ़ लेंगे।
- उसके बाद आप अपना Mobile No. and Email Id भरकर प्राप्त OTP को फिल करके सबमिट कर देंगे।
- अब आपके अपना Application Password बनाने को बोला जाएगा, जिसे आप बनाकर Next कर लेंगे।
- उसके बाद आप अपने Aadhar Card Details को भरकर आधार से जुड़े मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP को भर देंगे।
- अब आपके सामने Application Form आएगा, जिसमे मांगे गए सभी Personal Details को भरकर Next कर लेंगे।
- उसके बाद आप लाइव फोटो मांगे जाएगा, जिसे आप व्हाइट बैकग्राउंड में लेकर अपलोड करेंगे।
- अब आपको मांगे गए सभी Additional Details को भरकर Next करते जाना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना Nominee Details को भर देना है।
- अब आपको अपने नजदीकी ब्रांच का चयन करना होगा, आप दिए गए ऑप्शन से अपने ब्रांच को चुन लेंगे।
- उसके बाद आपको Video KYC Process करना होगा। जिसके लिए आपको अपना Original Aadhar Card, Pan Card साथ रखना होगा।
- उसके बाद आप Start Video KYC के बटन पर क्लिक करके विडिओ केवाईसी पूरा कर लेना है।
- विडिओ केवाईसी सफल होने के बाद आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी को एसबीआई द्वारा Verify किया जाएगा।
- सभी जानकारी को वेरीफ़ाई करने के बाद आपका Account Open कर दिया जाएगा।
- उसके बाद आपको अपने दिए गए मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी पर आपका Account Number और IFSC Code प्राप्त हो जाएगा।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी पाठकों को SBI Zero Balance Account Opening Online Apply के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को आप सभी पाठकों के साथ में सही से सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस को फॉलो करके एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है। एक बार आप जब अकाउंट ओपन कर लेते है तो इसमें मिनिमम बैलेंस रखने के कोई जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से जीरो बैलन्स सेविंग अकाउंट है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।
Important Link
SBI Zero Balance Account Opening Online Apply | App Download from Google Play Store and App Store |
Official Webiste | sbi.co.in |
Homepage | SarkariStudy.com |
FAQ’s – SBI Zero Balance Savings Account Open 2025
Can I open a SBI savings account online?
हां, आप YONO SBI ऐप के जरिए एसबीआई बचत खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं।
Can I open a bank account online without visiting a branch?
हां, आप कई बैंकों में ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से बिना शाखा में गए बैंक खाता खोल सकते हैं।
Sbi online account घर बैठे कैसे open करें?
एसबीआई में घर बैठे ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आप YONO SBI ऐप डाउनलोड करके वीडियो केवाईसी के माध्यम से आसानी से खाता खोल सकते हैं।
SBI में खाता कितने रुपए से खुलता है?
आप बिना किसी न्यूनतम राशि के अपना एसबीआई बचत खाता खोल सकते हैं।
क्या मैं SBI में 0 बैलेंस खाता खोल सकता हूँ?
हाँ, आप एसबीआई में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं।
कौन सा बैंक खाता तुरंत खुल जाता है?
State Bank of India में आप अब वीडियो KYC के ज़रिए कुछ ही मिनटों में बचत खाता खोल सकते है।
Sbi जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में अधिकतम रुपये रखने के कोई सीमा नहीं है।
सबसे अच्छा जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सा है
सबसे अच्छा ज़ीरो बैलेंस अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। आप इसमें बिना किसी शुल्क के अपना खाता खोल सकते है।
स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?
एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, और आधार से लिंक मोबाईल नंबर और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
New account opening