Contents on This Post
BCECE Syllabus 2025: Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE) के जरिए Pharmacy Stream, Medical Stream, Agriculture Stream और Engineering Stream में बिहार के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन लिया जाता है। यदि आप इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के सोच रहे है तो आपको इस परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus का समझ होना बहुत ही आवश्यक है। आपको इस लेख में Physics, Chemistry, Biology, Mathematics & Agriculture सभी विषयों के सिलेबस के बारे में जानकारी मिलेगी।
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BCECE Syllabus 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को बताएंगे। यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी करने के सोच रहे है तो आपके लिए आज के यह आर्टिकल बेहद ही खास है। इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।
BCECE Syllabus 2025: Overview
Name of Examination | Bihar Combined Entrance Competitive Examination (BCECE)- 2025 |
Stream | Pharmacy Stream, Medical Stream, Agriculture Stream and Engineering Stream |
Year | 2025 |
Article Name | BCECE Syllabus 2025 |
Article Category | Syllabus |
Syllabus Download Mode | Online |
Official Website | bceceboard.bihar.gov.in |
BCECE Exam Pattern and Syllabus 2025
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को जो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (BCECE) 2025 में शामिल होना चाहते है, उन सभी को बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से BCECE Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस परीक्षा की तैयारी इसके Exam Pattern और Syllabus के अनुसार सही ढंग से कर सकेंगे।
Also Read…
- Bihar Integrated BEd Syllabus 2025- 4 Year (BA+B.Ed & BSc+B.Ed) Exam Pattern and Syllabus PDF Download
- Bihar DELED Syllabus 2025 PDF Download- D.El.Ed. Entrance Exam Pattern and New Syllabus Download
- Bihar BEd Syllabus 2025 PDF Download- B.Ed Entrance Exam Pattern and New Syllabus Link
आप सभी यदि BCECE Syllabus 2025 Pdf Download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक और अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को बीसीईसीई सभी विषयों के सिलेबस के बारे में जानकारी को विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।
Bihar BCECE Syllabus in Hindi
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा में आने वाले विषयों, टॉपिक्स और अवधारणाओं के बारे में पता चलता है। बीसीईसीई सिलेबस का गहन अध्ययन से उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी अच्छे से करके सफलता प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हम Bihar BCECE Syllabus के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में बताएंगे।
BCECE Selection Process 2025
BCECE Selection Process में सबसे पहले परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा होता है उसके बाद परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों का एक रैंक सूची तैयार किया जाता है। फिर रैंक के आधार पर काउंसलिंग होती है, इसमे उम्मीदवार अपने पसंदीदा संस्थानों/कॉलेज और कोर्स का चयन करते हैं। उसके बाद उपलब्ध बोर्ड द्वारा सीटों और उम्मीदवारों की प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं और अंतिम रूप में आवंटित संस्थान में प्रवेश मिलता है।
- Examination
- Result (Ranking)
- Counselling
- Seat Allotment
- Admission
BCECE Exam Pattern 2025
BCECE 2025 Exam पेन-पेपर आधारित, व्यक्तिगत परीक्षा होगी। इस परीक्षा की अवधि हर एक विषय के लिए 1 घंटा 30 मिनट होगी। बीसीईसीई परीक्षा में हर विषय से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। आप सभी को बता दे की प्रश्न पत्र अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे, अगर छात्र गलत उत्तर उत्तर देते है तो प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक का कटौती भी होगी।
BCECE 2025 Subject-wise Exam Pattern निम्न है-
- Paper Mode: pen and paper based.
- Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs).
- Total No. of Questions: 100 total questions.
- Exam Duration: 1 hour and 30 minutes.
- Language Options: English & Hindi
- Marking Scheme: +4 points for each correct answer and -1 point for each incorrect answer.
Subjects | No. of Questions | Maximum Marks |
Physics | 100 | 400 |
Chemistry | 100 | 400 |
Biology (PCMB) | 100 | 400 |
Mathematics/ Agriculture/ Biology | 100 | 400 |
BCECE Exam Syllabus 2025 (Subject-wise)
बीसीईसीई में Physics, Chemistry, Biology, Mathematics और Agriculture विषय के लिए अलग अलग परीक्षा आयोजित की किया जाता है। उम्मीदवार जिस कोर्स के लिए नामांकन लेना चाहते है उस कोर्स के पाठ्यक्रम के अनुसार विषयों का चयन करना होता है। आप आवेदन करते समय जिन विषय का चयन करेंगे उस विषय के परीक्षा में शामिल होना होगा। इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस के साथ उम्मीदवार परीक्षा के तैयारी अच्छे से कर सकते है।
BCECE 2025 Subject wise Syllabus इस प्रकार है:
BCECE Physics Syllabus 2025
- Physical World and Measurement
- Kinematics
- Laws of Motion
- Oscillations and Waves
- Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory
- Heat and Thermodynamics
- Electrostatics
- Work, Energy and Power
- Optics
- Motion of System of Particles and Rigid Body
- Properties of Bulk Matter
- Current Electricity
- Gravitation
- Magnetic Effects of Current & Magnetism
- Electromagnetic Induction and Alternating Current
- Communication Systems
- Atoms and Nuclei
- Electromagnetic Waves
- Dual Nature of Matter and Radiation
- Electronic Devices
BCECE Chemistry Syllabus 2025
- Some basic concepts of Chemistry
- Hydrocarbons
- Equilibrium
- Classification of Elements and Periodicity in Properties
- Solutions
- Organic Chemistry – Some Basic Principles and Techniques
- p-Block Elements
- Chemical Kinetics
- Thermodynamics
- Structure of Atom
- Surface Chemistry
- Electrochemistry
- Redox Reactions
- States of Matter: Gases and Liquids
- Hydrogen
- Chemical Bonding and Molecular Structure
- Polymers
- d and f Block Elements
- General Principles and Processes of Isolation of Elements
- Haloalkanes and Haloarenes
- Biomolecules
- Alcohols, Phenols and Ethers
- Aldehydes, Ketones and Carboxylic acids
- s-Block Elements (Alkali and Alkaline earth metals)
- Organic compounds containing Nitrogen
- Chemistry in Everyday life
BCECE Mathematics Syllabus 2025
- Sets and Functions
- Vector
- Calculus I and Calculus II
- Functions and Relations
- Three-Dimensional Geometry
- Statistics and Probability
- Algebra I and Algebra II
- Linear Programming
- Coordinate Geometry
- Mathematical Reasoning
BCECE Biology Syllabus 2025
- Diversity In Living World
- Biology And Human Welfare
- Ecology & Environment
- Biotechnology And Its Applications
- Human Physiology
- Sexual Reproduction
- Structural Organisation In Animals And Plants
- Genetics And Evolution
- Plant Physiology
- Cell: Structure And Function
BCECE Agriculture Syllabus 2025
- Introductory Agriculture and Agrometeorology
- Crop protection
- Agricultural Extension Education
- Plant breeding and genetics.
- Cultivation of crops
- Weed management
- Agricultural Engineering
- Recent trends in agriculture
- Soil as a medium of plant growth
- Cropping System
- Soil and water management
- Agricultural economics
- Basic Horticulture
- Fruit Production
- Flowers, medicinal and aromatic plants
- Animal Husbandry, Dairy, and Fish Production
- Vegetable production
- Preservation of fruits and vegetables
How to Download BCECE Syllabus 2025?
अगर आप BCECE Syllabus 2024 Pdf Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस Entracne Exam Sylllabus को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे है-
- BCECE 2025 Syllabus Pdf Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आप Examinations के सेक्शन में आएंगे।
- उसके बाद आप दिए गए BCECE के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने बीसीईसीई का एक नया पेज आएगा।
- अब आप इस पेज में से BCECE-2025 के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
- क्लिक करते ही आपके सामने इस बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा 2025 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
- अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेंगे।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करके नीचे स्क्रॉल करेंगे।
- नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको इसमें Entrance Exam Syllabus मिल जाएगा।
- अब आप इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी सिलेबस के अनुसार कर सकते है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BCECE Syllabus 2025 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी के साथ सही सही और सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। आप सभी अभ्यार्थी ऊपर बताए गए प्रोसेस के जरिए बीसीईसीई सिलेबस को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आप सभी परीक्षा के तैयारी विषयवार सिलेबस के साथ करें, इससे आपकी बीसीईसीई की तैयारी आसान हो जाएगी और प्रक्रिया तेज हो जाएगी। प्रत्येक विषय के लिए BCECE 2025 Syllabus ऊपर बता दिए है।
यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी कर रहे अभ्यार्थी के साथ जरूर शेयर करें। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न पूछ सकते है। आपके हर सवालों का जवाब दिया जाएगा।
Important Link
BCECE Syllabus 2025 PDF Download Link | Download PDF |
Official Website | bceceboard.bihar.gov.in |
Homepage | SarkariStudy.com |
FAQ’s – BCECE 2025 Sylllabus
What are the subjects for BCECE exam?
BCECE exam consists of subjects like Physics, Chemistry, Maths, Biology and Agriculture.
How many marks for BCECE?
BCECE carries a maximum of 400 marks for each one subjects.
Which course under BCECE?
BCECE conducted for admission into various engineering, pharmacy, technology and other technical courses under BCECE.
What is the qualification for BCECE?
To appear in BCECE exam it is necessary to pass 12th class from English, physics, chemistry, and botany/zoology or Agriculutre, Mathematics.
बीसीईसीई परीक्षा के लिए कौन से विषय हैं?
बीसीईसीई परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और कृषि जैसे विषय शामिल होते हैं।
Bcece क्या है इन हिंदी?
बीसीईसीई बिहार राज्य में इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा है। इस प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास अभ्यार्थी भाग लेते है।
बीसीईसीई परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?
बीसीईसीई परीक्षा 2025 में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे। जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और कृषि जैसे विषय शामिल है।
BCECE के अंतर्गत कौन सा कोर्स आता है?
बीसीईसीई के अंतर्गत इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि और अन्य कई तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रम आते हैं।
बीसीईसीई परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
बीसीईसीई परीक्षा में हर एक विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
बीसीईसीई में फिजिक्स का सिलेबस क्या है?
बीसीईसीई में फिजिक्स का सिलेबस मुख्य रूप से यांत्रिकी, ऊष्मागतिकी, विद्युतचुंबकत्व, प्रकाशिकी और आधुनिक भौतिकी जैसे विषय शामिल है।
बीसीईसीई में कितने कोर्स होते हैं?
बीसीईसीई के माध्यम से कृषि, फार्मेसी, नर्सिंग, इंजीनियरिंग और अन्य कई तकनीकी एवं मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश मिलता है।