Bihar Integrated BEd Syllabus 2025- 4 Year (BA+B.Ed & BSc+B.Ed) Exam Pattern and Syllabus PDF Download

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, (BBABU) Muzaffarpur के द्वारा Bihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test: 2025 का आयोजन किया जाता है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए BA+B.Ed & BSc+B.Ed (4 Year) में नामांकन लिय जाता है। यदि आप भी इस प्रवेश परीक्षा के तैयारी कर रहे है तो आप सभी को इस परीक्षा के Exam Pattern और Syllabus के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले है तो आज के यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025: Overview

Name of Nodal UniversityBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, (BBABU)
Course NameB.A.+B.Ed. & B.Sc.+B.Ed (4 Year)
Entrance Exam NameBihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test: 2025
Session2025-29
Article NameBihar Integrated BEd Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websitebiharcetintbed-brabu.in

Bihar 4 Year Integrated B.Ed Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को जो बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले है उन सभी को बहुत ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar 4 Year Integrated B.Ed Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

Also Read…

यदि आप भी Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 Pdf Download करना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आप सभी को 4 साल वाला बीएड परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत से बताए हुए है।

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025

Integrated BEd Entrance Exam Pattern 2025

Bihar 4 Year Integrated B.Ed Entrance Exam 2025 में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन करना होगा और इसे दिए गए ओएमआर शीट पर अंकित करना होगा।

बिहार 4 ईयर इंटीग्रेटेड बीएड परीक्षा पैटर्न निम्न है-

  • Number of Questions: 120
  • Question Type: Objective type (MCQs)
  • Marks per Question: 1 mark
  • Total Marks: 120 marks
  • Exam Duration: 2 hours
  • Answering Method: OMR Sheet/Answer Sheet provided
SubjectsNo. of QuestionsMarks
General English Comprehension1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525

Bihar Integrated BEd Entrance Exam Syllabus 2025

आप सभी उम्मीदवारों के लियी Bihar 4 Year Integrated BA+BEd & BSc+BEd Entrance Exam Syllabus को हम नीचे विषयवार (Subject-wise) बताए हुए है। परीक्षा में सफल होने के लिए सिलेबस के साथ तैयारी बहुत ही अवश्य है-

SubjectsSyllabus
General English ComprehensionSpelling Error
Fill in the Blanks
Idioms & Phrases
Antonyms/Synonyms
One-word Substitution.
General Hindiव्याकरण
पर्यायवाची विपरीतार्थक
उपसर्ग और प्रत्यय
संयोजन/यौगिक
मुहावरे और कहावतें/कहावतें
गद्य अंश
रिक्त स्थान भरें
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
रस/कविता/अलंकार, समानार्थी/विलोम
Logical & Analytical ReasoningStatement and Arguments
Syllogism
Statement and Courses of Action
Statement and Conclusions
Statement and Assumptions
Cause and Effect, Analytical Reasoning
Assertion and Reason
Deriving Conclusion
Punch lines
Situation Reaction Tests
Question-related to Social Issue.
General AwarenessHistory
General Science
Current Affairs
Polity
Five-year plan
Geography
Other Miscellaneous Questions.
Teaching-Learning Environment in SchoolsManagement of Physical Resources in School: Need & Effect of Curricular and Extra Curricular Activities.
Management of Human Resources in School: Principal, Teachers, and Non-Teaching Staff.
Students Related Issues: Teacher Students relationship, Motivation, Discipline, Leadership, etc.
Physical Environment: Elements of Positive Learning Environment.
Teaching and Learning Process: Ideal teacher, Effective Teaching, Handling of Students, Classroom Communication, etc.

How To Download Bihar Integrated BEd Syllabus 2025?

जो कोई भी Bihar Integrated BEd Syllabus PDF Download करना चाहते है वह नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Bihar 4 Year Integrated B.Ed Syllabus Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा।

How To Download Bihar Integrated BEd Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Important Notices के सेक्शन में आएंगे।
  • अब आप वहाँ से CET-INT-B.Ed-2024: Notification के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रवेश परीक्षा के नोटिफिकेशन आ जाएगा।

Bihar 4 Year Integrated B.Ed Syllabus Download

  • अब आप इस नोटिफिकेशन को ओपन करके नीचे स्क्रॉल करेंगे, तो इसमे Exam Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप प्रवेश परीक्षा के तैयारी इसके सिलेबस के अनुसार बेहतरीन ढंग से कर सकते है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी ऊपर बताए गए आसान प्रक्रिया के जरिए इस Entrance Exam Syllabus को डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस प्राप्त करने के बाद आप सभी परीक्षार्थी इसके परीक्षा पैटर्न को समझे और इसके अनुसार अपने अगामी परीक्षा की तैयारी करें।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ में शेयर अवश्य करें ताकि वह भी बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के तैयारी इसके सिलेबस के अनुसार कर सके। इस लेख से संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 PDF Download LinkPDF Download
Official Websitebiharcetintbed-brabu.in
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – Bihar Integrated BEd Syllabus 2025

What is the syllabus of integrated BEd?

The syllabus of Integrated B.Ed includes subjects like General English Comprehension, General Hindi, Logical & Analytical Reasoning, General Awareness and Teaching-Learning Environment in Schools

इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स क्या है?

इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स एक ऐसा चार वर्षीय पाठ्यक्रम है जो छात्रों को बीए (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, आदि) और बीएड (शिक्षा) दोनों डिग्रियां एक साथ प्रदान करता है।

Bihar Integrated BEd Syllabus कैसे डाउनलोड करें?

Bihar Integrated BEd Syllabus को आप इसके आधिकारिक वेबसाईट या SarkariStudy.com जैसे शैक्षणिक वेबसाईट से सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड सिलेबस क्या है?

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड सिलेबस में सामान्य अंग्रेजी समझ, सामान्य हिंदी, तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क, सामान्य जागरूकता, स्कूलों में शिक्षण-अधिगम वातावरण जैसे विषय शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top