CISF Driver Syllabus 2025 PDF Download- CISF Constable Driver Exam Pattern and New Syllabus

CISF Driver Syllabus 2025: Central Industrial Security Force (CISF) के द्वारा Constable/ Driver and Constable/ Driver-Cum-Pump Operator (Driver for Fire Services) के 1124 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती के लिए जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उन सभी को भर्ती के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के तैयारी इसके Exam Pattern को समझकर Syllabus के साथ कर सकते है।

CISF Driver Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CISF Driver Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन किए है या करने वाले है तो आपको इस भर्ती के परीक्षा के सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। आप इस परीक्षा के Syllabus Download करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

CISF Driver Syllabus 2025: Overview

Recruitment ForeCentral Industrial Security Force (CISF)
Name of Post Constable/ Driver and Constable/ Driver-Cum-Pump Operator (Driver for Fire Services)
No. of Post1124
Article NameCISF Driver Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websitewww.cisf.gov.in

CISF Constable Driver Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो CISF Driver Recruitment 2025 के लिए इच्छुक है उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से CISF Constable Driver Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के सिलेबस ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से डाउनलोड करके परीक्षा के बेहतरीन तैयारी कर पाएंगे।

Also Read…

यदि आप भी CISF Driver Syllabus Pdf Download करना चाहते है तो आप आज के इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

CISF Constable Driver Syllabus in Hindi

CISF Constable Driver Recruitment Exam की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना आवश्यक है। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के विस्तृत सिलेबस के बारे में बताएंगे। जिसके जरिए आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से बेहतरीन तरीके से कर सकते है।

CISF Driver Selection Process 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट शामिल हैं। ड्राइविंग टेस्ट में उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के वाहनों को चलाने की क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात नियमों का भी पालन करना होगा। CISF Constable Driver Recruitment के सिलेक्शन प्रोसेस निम्न है-

  • PET/PST
  • Document Verification
  • Trade Test
  • Written Examination (OMR/CBT)
  • Medical Examination
  • Final Select List

CISF Constable Driver Exam Pattern 2025

आप सभी को बता दे की सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा 2025 में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षाअंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिया जाएगा। इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा के पैटर्न निम्न है-

  • Exam Type: Objective-type (MCQ).
  • Exam Duration: 02 Hours
  • Languages: English and Hindi.
  • Negative Marking: No negative marking for incorrect answers.
SubjectsNumber of QuestionsMaximum Marks
General Knowledge and Awareness2020
Knowledge of Elementary Mathematics2020
Analytical Aptitude2020
Basic Knowledge of English/Hindi2020
Ability to Observe and Distinguish2020
Total100100

CISF Driver Qualifying Marks

CISF Constable Driver भर्ती के अगले चरण अर्थात् चिकित्सा परीक्षा के लिए Written Examination में Minimum Qualifying Marks प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में पास करने के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक इस प्रकार होंगे:

  • UR/EWS/Ex. Servicemen: 35%
  • SC/ST/OBC: 33%

CISF Constable Driver Syllabus 2025

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम में सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक अभिरुचि, तार्किक क्षमता, अंग्रेजी भाषा और हिंदी भाषा शामिल हैं। CISF Constable Driver Subject-wise Syllabus निम्न है-

SubjectsSyllabus
General Knowledge and Awareness
  • Current Affairs (National and International)
  • Awards and Honors
  • Important Days
  • Books and Authors
  • Indian States and Union Territories
  • Science- Inventions and Discoveries
  • Abbreviations
  • Important Schemes
  • People in News
  • Sports, etc.
Elementary Mathematics
  • HCF & LCM
  • Number System
  • Percentages
  • Decimal & Fractions
  • Simplification
  • Time and Work
  • Profit and Loss
  • Data Interpretation
  • Ratio and Proportions
  • Time and Distance
  • Problems on Ages
  • Simple & Compound Interest
  • Mixtures & Allegations
  • Average, etc.
Analytical Aptitude
  • Blood Relations
  • Alphabet Series
  • Directions
  • Number Series
  • Number Rankings
  • Clocks & Calendars
  • Analogy
  • Decision Making
  • Non-Verbal Series
  • Embedded Figures
  • Arithmetical Reasoning
  • Cubes and Dice
  • Coding-Decoding
  • Mirror Images etc.
General English
  • Synonyms
  • Tenses
  • Grammar
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms
  • Verb
  • Idioms & Phrases
  • Articles
  • Vocabulary
  • Adverb
  • Comprehension
  • Sentence Rearrangement
  • Unseen passages
  • Subject-Verb Agreement
  • Error Correction, etc.
General Hindi
  • समास
  • पर्यायवाची
  • संधि-विच्छेद
  • अलंकार
  • लिंग
  • वचन
  • गद्यांश आधारित प्रश्न
  • शुद्ध -अशुद्ध वाक्य
  • अनेकार्थी वाक्य
  • विलोम
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • तत्सम-तध्दव
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द

How To Download CISF Driver Syllabus 2025?

आप अगर CISF Driver Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भर्ती के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download करने का लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-

  • CISF Constable Driver Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है।

How To Download CISF Driver Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर दिए गए NOTICE BOARD के सेक्शन में आएंगे।
  • वहाँ आने के बाद आप Recruitment of Constable (Driver) – 2025 के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।
  • आपके द्वारा क्लिक करने के बाद आपके सामने CISF Constable Driver Recruitment 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • अब आप इसे Download के बटन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेंगे।

CISF Constable Driver Syllabus PDF Download

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसके पीडीएफ़ फाइल को ओपन करेंगे और स्क्रॉल करके नीचे आएंगे।
  • पीडीएफ़ फाइल में नीचे आने के बाद आपको इस भर्ती परीक्षा के Exam Pattern & Syllabus मिल जाएगा।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को CISF Driver Syllabus 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को आप सभी पाठकों के साथ सही सही साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान सा प्रोसेस के जरिए, इस भर्ती के लिए होने वाले परीक्षा के Syllabus Download कर लेंगे। सिलेबस डाउनलोड करने के बाद आप सभी परीक्षा के तैयारी इसके सिलेबस अनुसार कर सकते है।

यदि आप सभी को हमारे द्वारा लिखे गए यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें, ताकि वह भी सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए सिलेबस के साथ परीक्षा के तैयारी कर सके। आपको इस लेख से संबधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

CISF Driver Syllabus 2025 Pdf DownloadDownload Syllabus
Official Websitewww.cisf.gov.in
HomepageSarkariStudy.com

FAQ’s – CISF Driver Recruitment 2025 Syllabus

What is the process of driver selection in CISF?

The process of driver selection in CISF includes Physical Efficiency Test, Written Test, Driving Test, and Medical Examination.

What is the CISF exam syllabus?

CISF Constable Driver Exam Syllabus includes General Knowledge & Awareness, Basic Mathematical Knowledge, Analytical Aptitude, Basic Knowledge of English/Hindi and Observation & Discrimination Ability.

What is the driver selection process?

The CISF Constable Driver recruitment process involves Physical Efficiency Test, Written Exam, Driving Test, and Medical Examination.

What is the pattern of the CISF exam 2025?

The CISF exam pattern includes Physical Efficiency Test, Written Exam, and Driving Test.

What is the pass mark for CISF exam?

The minimum qualifying marks for the CISF exam are 35% for UR/EWS/Ex-Servicemen and 33% for SC/ST/OBC categories.

Is there negative marking in CISF?

No, negative marking is applicable in the CISF Constable Driver exam.

सीआईएसएफ कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

सीआईएसएफ कांस्टेबल के सिलेबस में सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता, प्रारंभिक गणित का ज्ञान, विश्लेषणात्मक अभिरुचि, अंग्रेजी/हिंदी का बुनियादी ज्ञान और अवलोकन एवं भेद करने की क्षमता शामिल है।

क्या cisf में नेगेटिव मार्किंग होती है?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर की भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

सीआईएसएफ परीक्षा का पैटर्न क्या है?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा का पैटर्न में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top