Railway Group D Syllabus 2025- RRB Group D Exam Pattern and New Syllabus PDF Download

Railway Group D Syllabus 2025: Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा Track Maintainer Grade IV (Trackman), Gateman, Pointsman, Helpers in Electrical/ Engineering/ Mechanical/ Signal & Telecommunication departments, Porter & Other जैसे Group D पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिए गए है। वैसे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन सभी को बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में शामिल होना होगा। सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी इसके ऑफिसियल Exam Pattern and Syllabus के साथ कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Railway Group D Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी रेल्वे ग्रुप-डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किए है या करने वाले है तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही उपयोगी है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Railway Group D Syllabus 2025: Overview

Recruitment Board Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name Group D 
Article Name Railway Group D Syllabus 2025
Article Category Syllabus
Syllabud Download Mode Online
Official Website indianrailways.gov.in

RRB Group D Syllabus 2025- रेल्वे ग्रुप डी भर्ती का नया सिलेबस जारी

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवार जो रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाले गए ग्रुप डी पदों पर आवेदन किए है उन सभी को इस लेख में बहुत ही बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से RRB Group D Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी Exam Pattern को समझकर नया Syllabus के साथ कर पाएंगे।

Also Read-

यदि आप भी Railway Group D Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते है तो आप आज के इस लेख को ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हम रेल्वे ग्रुप डी सिलेबस के बारे में विस्तृत से बताए हुए है, इसलिए आप इसे पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

RRB Group D Syllabus in Hindi

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप D परीक्षा, रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार प्रति वर्ष भाग लेते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको परीक्षा पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में हम Railway Group D Exam Syllabus के बारे में हिन्दी भाषा में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Railway Group D Syllabus 2025

RRB Group D Selection Process 2025

RRB Group D Exam 2025 दो चरणों: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार दोनों CBT और PET पास कर लेते हैं उन्हें मेरिट के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के लिए चुना जाएगा।

रेल्वे भर्ती परीक्षा 2025 का सिलेक्शन प्रोसेस निम्न है-

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Railway Group D Exam Pattern 2025

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2025 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

  • Exam Duration: 90 minutes (120 minutes for PwBD candidates with scribe)
  • Negative Marking: 1/3 marks deducted for each wrong answer
  • Questions Type: Multiple Choices Questions
Subjects No. of Questions Marks
General Science 25 25
Mathematics 25 25
General Intelligence & Reasoning 30 30
General Awareness and Current Affairs 20 20
Total 100 100

Railway Group D Qualifying Marks 2025

रेल्वे भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार Qualifying Marks प्राप्त करने होंगे। इसके साथ उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी कट ऑफ मार्क्स भी हासिल करने की आवश्यकता होगी। परीक्षा श्रेणीवार क्वालीफाइंग मार्क्स नीचे दिए गए हैं:

Category Minimum Percentage of Marks
UR (Unreserved) 40%
EWS (Economically Weaker Section) 40%
OBC (Non-creamy) 30%
SC (Scheduled Caste) 30%
ST (Scheduled Tribe) 30%

RRB Group D Syllabus 2025 (New)

RRB Group D Recruitment Exam 2025 के लिए नयें सिलेबस आ चुका है। अब परीक्षा में उम्मीदवारों से गणित, सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य विज्ञान, और सामान्य जागरूकता एवं समसामयिक घटनाओं जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। Railway Group D Syllabus 2025 निम्न है-

RRB Group D Science Syllabus

Chemistry Physics Life Science (Biology)
Matter Pressure Introduction
Structure of Atom Units and measurements Classification of Organism
Carbon & its Compounds Sound Heredity and Evolution
Combustion and Flame Scientific Instruments Ecology & Environment
Periodic Classification of Elements Magnetic Effects of Electric Current Genetics
Oxidation & Reduction Friction Cytology
Chemical Reactions and Equations Light- Reflection and Refraction Pollution
Synthetic fibers and Plastics Current Electricity Human Eye
Metals & Non-Metals Important Discoveries Relating to Physics Nutrients
Common Facts and discoveries in chemistry Magnetism Human Diseases
Atoms and Molecules Waves Natural Resources
Acids, Bases & Salts Heat Zoology: Classification of Animal Kingdom, Animal Tissue, Human Blood, Organ & Organ System, Human blood and blood groups
Electrolysis Inventions Botany: Classification of Plant Kingdom, Plant Morphology, Plant Tissue, Photo-synthesis, Plant Hormones, Plant Diseases
Fuels Sources of Energy
Metallurgy Gravitation
Chemical Bonding Work, Energy, and Power
Force and Laws of Motion

Railway Group D General Intelligence & Reasoning Syllabus

General Intelligence Syllabus for Non-Verbal Reasoning General Intelligence Syllabus for Verbal Reasoning
Dot Situation Analogy
Analytical Reasoning Series Completion
Identical figure groupings Direction Sense Test
Paper Folding Classification
Cubes and Dice Puzzle Test
Mirror Images Situation Reaction Test
Completion Incomplete Pattern Sequential Output training
Spotting embedded figures Alpha-Numeric Sequence Puzzle
Paper Cutting Blood Relations
Water Images Operations of Mathematics
Classification Coding-Decoding
Construction of Squares and Triangles Word Sequence
Forming figures and analysis Arithmetical Reasoning
Figure Matrix Venn Diagrams
Rules Detection Assertion and Reasoning
Series Verification of truth of the Statement
Data Sufficiency
Missing Characters
Directions
Eligibility Test
Test on Alphabets

Railway Group D Math Syllabus

  • Number system
  • BODMAS
  • LCM
  • HCF
  • Decimals
  • Fractions
  • Time and Distance
  • Percentages
  • Profit and Loss
  • Algebra
  • Age Calculations
  • Calendar & Clock
  • Mensuration
  • Ratio and Proportion
  • Time and Work
  • Geometry and Trigonometry
  • Elementary Statistics
  • Square root
  • Simple and Compound Interest
  • Pipes & Cistern etc.

RRB Group D General Awareness and Current Affairs Syllabus

  • Books & Authors
  • Science & Technology
  • Economy
  • Business
  • Finance
  • Awards
  • Banking
  • Festivity
  • Current Events
  • Current Ministers & Governors
  • Government Schemes
  • Environment
  • International Affairs
  • Indian Financial System
  • Sports & General
  • Summits & Conferences
  • Politics
  • Capitals & Currencies
  • Education
  • Abbreviations and Economic Terminologies
  • Obituary
  • Talkies, etc.

How To Download Railway Group D Syllabus 2025?

आप यदि RRB Group D Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके भर्ती परीक्षा के सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Railway Group D Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download Railway Group D Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Latest Updates के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद आप वहाँ से RRB Group D Notification 2025 के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • अब आ इसको ओपन करके नीचे स्क्रॉल करेंगे तो इसमे आपको भर्ती परीक्षा का Syllabus मिल जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करने के लिए Download के बटन पर क्लिक करके Syllabus Download कर लेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Railway Group D Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही- सही और विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के सिलेबस ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। RRB Group D Syllabus in Hindi के साथ आप सभी परीक्षा की तैयारी इसके सिलेबस के अनुसार शुरू कर दे।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में आवश्य शेयर करें ताकि वह भी रेल्वे भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी इसके सिलेबस के अनुसार कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Railway Group D Syllabus 2025 PDF Download Link Download PDF
Official Website www.rrbapply.gov.in
Homepage SarkariStudy.com

FAQ’s – Railway Group D Syllabus 2025

रेलवे ग्रुप डी 2025 में क्या-क्या सिलेबस है?

रेलवे ग्रुप डी 2025 का सिलेबस गणित, सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य विज्ञान तथा सामान्य जागरूकता और समसामयिक घटनाओं पर आधारित होता है, जिसमें 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

ग्रुप डी 2025 का सिलेबस क्या है?

RRB ग्रुप डी 2025 का सिलेबस में Mathematics, General Intelligence & Reasoning, General Science and General Awareness जैसे विषय शामिल हैं,

क्या ग्रुप डी की परीक्षा कठिन है?

ज़रूर, ग्रुप डी की परीक्षा को क्रैक करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होते है और सीटें सीमित होती हैं। हालांकि, सही रणनीति और लगन से आप इसे पास कर सकते है।


रेलवे ग्रुप डी में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

हाँ, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटा जाता है।

2 thoughts on “Railway Group D Syllabus 2025- RRB Group D Exam Pattern and New Syllabus PDF Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top