PNB Specialist Officer Syllabus 2025- PNB SO Selection Process, Exam Pattern and Syllabus

PNB Specialist Officer Syllabus 2025: Punjab National Bank (PNB) के द्वारा Specialist Officer- SO (Credit Officer, Manager & Senior Manager) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। वैसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है या करने वाले है, उन सभी को PNB SO Exam Pattern and Syllabus से अवगत होना बहुत ही जरूरी है।

PNB Specialist Officer Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को PNB SO Syllabus 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा में उपस्थित होने वाले है, तो आपके लिए आज के यह लेख बेहद ही खास है। इलसिए आप इसे पूरा ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

PNB Specialist Officer Syllabus 2025: Overview

Name of BankPunjab National Bank (PNB)
Post NameSpecialist Officer- SO (Credit Officer, Manager & Senior Manager)
Article NamePNB Specialist Officer Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ProcessOnline
Official Websitewww.pnbindia.in

PNB SO Syllabus 2025 (Credit Officer, Manager & Senior Manager)

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों जो पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा 2025 शामिल हो रहे है, उन सभी को इस लेख में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से PNB SO Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त करके Credit Officer, Manager & Senior Manager के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा के तैयारी बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे।

यदि आप भी PNB SO Syllabus Pdf Download करना चाहते है, तो आप इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताए हुए है। इलसिए आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

PNB SO Syllabus in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस पोस्ट में हम PNB SO Syllabus 2025 पर विस्तार से चर्चा करेंगे, ताकि आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से सही दिशा में करके इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। हम आपको परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण विषयों और तैयारी के टिप्स के बारे में भी जानकारी देंगे।

PNB SO Selection Process 2025

पीएनबी एसओ भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। जिसमें ऑनलाइन परीक्षा दो भागों में होगी, सबसे पहले Reasoning, English Language और Quantitative Aptitude विषयों की परीक्षा होगी, और फिर उसके बाद प्रोफेशनल नॉलेज का मूल्यांकन किया जाएगा।

आप सभी को बता दे की पार्ट 2 (Professional Knowledge) का मूल्यांकन तभी होगा जब उम्मीदवार पार्ट 1 (विषय) परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। इस परीक्षा के अंतिम मेरिट सूची ऑनलाइन परीक्षा के पार्ट 2 (प्रोफेशनल नॉलेज) और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा।

  • Online Written Test
  • Personal Interview

Punjab National Bank SO Exam Pattern 2025

PNB SO Exam Pattern के बारे में सभी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है-

  • Exam Mode: Online
  • Language: Bilingual (English and Hindi), except for the English Language test
  • Negative Marking: 0.25 marks deducted for each wrong answer
  • No Penalty: No penalty for unanswered questions
  • Exam Duration: 2 hours
  • Part II Evaluation: Part II (Professional Knowledge) will be evaluated only if the candidate qualifies in Part I
  • Qualifying Marks: Minimum qualifying marks for each subject will be decided by the bank later
  • Interview: 50 marks
  • Interview qualifying marks: 25 (General) and 22.5 (SC/ST)
SectionsNo. of QuestionsMaximum Marks
PART I
Reasoning2525
English Language2525
Quantitative Aptitude5050
PART II
Professional Knowledge50100
TOTAL150200

PNB Specialist Officer Syllabus 2025

नीचे हम PNB Specialist Officer Subject-wise Syllabus को बताए हुए है-

SectionsSyllabus
English Language
  • Spellings/Detecting Mis-spelt words
  • Common Error
  • Spot the Error
  • Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage
  • Shuffling of Sentence parts
  • Vocabulary
  • Conversions
  • Active/Passive Voice of Verbs
  • Sentence Rearrangement
  • Grammar
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms and their correct usage
  • Idioms & Phrases
  • Improvement of Sentences
  • One word substitution
  • Shuffling of Sentences in a Passage
Reasoning
  • Analogy
  • Classification
  • Data Sufficiency
  • Situation Reaction Test
  • Test on Alphabets
  • Series Completion
  • Blood Relations
  • Coding-Decoding
  • Arithmetical Reasoning
  • Puzzle Test
  • Venn Diagrams
  • Direction Sense Test
  • Word Sequence
  • Sequential Output training
  • Operations of Mathematics
  • Assertion and Reasoning
  • Directions
  • Eligibility Test
  • Dot Situation
  • Forming figures and analysis
  • Series
  • Missing Characters
  • Identical figure groupings
  • Paper Folding
  • Paper Cutting
  • Cubes and Dice
  • Analytical Reasoning
  • Spotting embedded figures
  • Construction of Squares and Triangles
  • Water Images
  • Figure Matrix
  • Completion Incomplete Pattern
  • Classification
  • Mirror Images
  • Rules Detection
  • Alpha- Numeric Sequence Puzzle
  • Verification of truth of the Statement
Quantitative Aptitude
  • Time and Work Partnership
  • Time and Distance
  • Ratio and Proportion
  • Simple Interest
  • Numbers and Ages
  • Areas
  • Problems on Trains
  • Mixtures and Allegations
  • Boats and Streams
  • Mensuration
  • Races and Games
  • Percentages
  • Simple Equations
  • Probability
  • Problems on Numbers
  • Compound Interest
  • Volumes
  • Odd Man Out
  • Indices and Surds
  • Averages
  • Pipes and Cisterns
  • Quadratic Equations
  • Problems on L.C.M and H.C.F
  • Simplification and Approximation
  • Profit and Loss
  • Permutations and Combinations

PNB SO Professional Knowledge Syllabus

PNB SO Professional Knowledge Syllabus निम्नलिखित है-

  • Importance of Banks and Credit in the Economy
  • Role and Importance of the RBI
  • The Role of Commercial/Corporate Credit
  • Classification of Commercial Borrowers
  • Commercial/Corporate Credit Products
  • Non-Fund Based Credit Facilities
  • Credit Risk and its Components
  • Measuring Credit Risk
  • Credit Assessment Framework
  • Credit Underwriting
  • Introduction to the Basel Accords on Banking Supervision
  • Objectives, Providers, and Uses of Credit Ratings
  • Global Credit Ratings (External Agencies)
  • National Credit Ratings (Indian Agencies)
  • Accrual Accounting
  • Accounting Concepts and Principles
  • Financial Statements Structure and Composition
  • Analysis of Financial Statements
  • Project Appraisal
  • Working Capital Management
  • Key RBI Guidelines for Credit Facilities
  • Priority Sector Lending
  • Retail Loans
  • Exposure Norms
  • Fair Practices on Lender’s Liability
  • Structural Elements of Credit Facilities
  • Documentation
  • Types of Charges (e.g., Mortgages, Liens)
  • Borrower Legal Due Diligence
  • Credit Monitoring

How To Download PNB SO Syllabus 2025?

आप यदि PNB SO Syllabus PDF Download करना चाहते है, तो आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है। सिलेबस डाउनलोड लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • PNB Specialist Officer Syllabus PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How To Download PNB SO Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Recruitment/Careers के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद आप Advertisement of SPECIALIST OFFICERS UNDER HRP 2025-26 के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आएगा, जिसे आप Download कर लेंगे।

PNB Specialist Officer Syllabus PDF Download

  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करेंगे, और नीचे स्क्रॉल करेंगे।
  • नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको इसमें परीक्षा के Official Syllabus मिल जाएगा।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को PNB Specialist Officer Syllabus 2025 से संबधित सभी जानकारी को सम्पूर्ण तरीके से आप सभी उम्मीदवारों के साथ में साझा किए है। आप सभी लोग ऊपर बताए गए आसान प्रोसेस के जरिए इस परीक्षा के सिलेबस प्राप्त कर सकते है। सिलेबस या इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप सभी पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जा सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि वह भी पंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा के तैयारी सिलेबस अनुसार कर सके। इस लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Link

PNB SO Syllabus 2025 PDF Download LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

FAQ’s- PNB SO Credit Officer Syllabus 2025

PNB SO भर्ती 2025 के चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (दो भागों में) और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है।

PNB SO परीक्षा पैटर्न क्या है?

भाग-I: रीजनिंग (25), अंग्रेजी (25), क्वांटिटेटिव (50); भाग-II: प्रोफेशनल नॉलेज (50); कुल 200 अंक, 2 घंटे।

क्या PNB SO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं।

प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन में कौन-से टॉपिक शामिल हैं?

क्रेडिट रिस्क, फाइनेंशियल स्टेटमेंट विश्लेषण, बेसल एकॉर्ड्स, RBI गाइडलाइंस, प्रोजेक्ट अप्प्राइजल आदि।

PNB SO सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

PNB की आधिकारिक वेबसाइट (www.pnbindia.in) पर जाकर Recruitment/Careers सेक्शन से सिलेबस डाउनलोड करें।

इंटरव्यू के लिए क्वालिफाइंग अंक कितने हैं?

सामान्य वर्ग के लिए 25 अंक और SC/ST के लिए 22.5 अंक आवश्यक हैं।

क्या भाग-II (प्रोफेशनल नॉलेज) सभी उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है?

नहीं, भाग-II का मूल्यांकन केवल भाग-I उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का होता है।

Updated: March 13, 2025 — 12:14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *