Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025- UBI Apprentice Selection Process, Exam Pattern and Syllabus PDF

Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025: Union Bank of India (UBI) द्वारा Apprentice के 2691 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल विज्ञापन को जारी कर दिया गया है। वैसे सभी उम्मीदवार जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस परीक्षा में बैठना चाहते है, उन सभी को इस परीक्षा के तैयारी बहुत ही अच्छे ढंग से करना होगा। आप सभी लोग इस परीक्षा के तैयारी परीक्षा पैटर्न को समझकर इसके Official Syllabus के साथ कर सकते है। इससे आप परीक्षा में आनेवाले प्रश्नों से अवगत हो पाएंगे।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी को अपरेंटिस भर्ती के Selection Process, Exam Pattern और Full Syllabus के बारे में जानकारी मिल पाएंगे। यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025: Overview

Name of BankUnion Bank of India (UBI)
Post NameApprentice
No. of Post2691
Name of The ArticleUnion Bank of India Apprentice Syllabus 2025
Article CategorySyllabus
Syllabus Download ModeOnline
Official Websitewww.unionbankofindia.co.in

Union Bank of India Apprentice Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी उम्मीदवारों जो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस भर्ती के इच्छुक है, उन सभी को आज के इस पोस्ट में बहुत- बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी उम्मीदवार को इस लेख के माध्यम से Union Bank of India Apprentice Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी उम्मीदवार अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपरेंटिस परीक्षा सिलेबस को प्राप्त करके परीक्षा के तैयारी कर पाएंगे।

यदि आप भी Union Bank Apprentice Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि इस पोस्ट में हम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस परीक्षा के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तृत से बताया है।

UBI Apprentice Syllabus in Hindi

यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं? तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) अप्रेंटिस भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए आपको बैंकिंग की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा।

आज के इस आर्टिकल में हम UBI Apprentice Syllabus के हर पहलू पर विस्तार से चर्चा करेंगे। हम जानेंगे कि परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं, प्रत्येक विषय का वेटेज क्या है, और आप अपनी तैयारी को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025

Union Bank of India Apprentice Selection Process 2025

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस सिलेक्शन प्रोसेस 2025 में तीन मुख्य चरण ऑनलाइन परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण, और चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। जिसमें पहले चरण में उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी, दूसरे चरण में स्थानीय भाषा परीक्षण आयोजित किया जाएगा, उसके बाद अंतिम चरण में चिकित्सा परीक्षण होगा।

  • Online Examination
  • Local Language Test
  • Medical Examination

Union Bank Apprentice Exam Pattern 2025

यूनियन बैंक अप्रेंटिस परीक्षा 2025 का पैटर्न निम्नलिखित है:

  • Examination Type: Objective Type Test
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Exam Duration: 60 minutes.
SubjectsNumber of QuestionsMaximum Marks
General/ Financial Awareness2525
General English2525
Quantitative & Reasoning Aptitude2525
Computer Knowledge2525
TOTAL100100

Union Bank Apprentice Syllabus 2025

UBI Apprentice ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क क्षमता, और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय के प्रश्न शामिल हैं। Union Bank of India Apprenticeship Subject-wise Syllabus निम्नलिखित है-

SubjectSyllabus
General/ Financial Awareness
  • National Current Affairs
  • Missing Number Series
  • Central Government Schemes
  • Business & Economy Related News
  • Obituaries
  • Science & Technology News
  • Current Static
  • Sports News
  • Important Awards & Honours
  • Ranks/ Reports/ Indexes
  • Agreements/ MoU
  • Abbreviation
  • International Loans
  • Summits & Conferences
  • Defence News
  • Books & Authors
  • Important Appointments
  • Important Days
  • State Current Affairs
  • Committees/ Councils
  • International Current Affairs
  • Static GK
  • Static Insurance
  • Banking & Insurance News
General English
  • Reading Comprehension
  • Connectors
  • Phrase replacement
  • Word rearrangement
  • Spelling error
  • Error correction
  • Sentence- based Error
  • Sentence Rearrangement
  • Match the column
  • Word swap
  • Cloze test
  • Idioms and phrases
  • Fillers
  • Phrase rearrangement
  • Starters
  • Word usage
Quantitative Aptitude
  • Compound Interest
  • Probability
  • Ratio and Proportion
  • Age
  • Speed Time Distance
  • Number System
  • HCF and LCM
  • Percentage
  • Mixture and Allegation
  • Partnership
  • Data Sufficiency
  • Permutation and combination
  • Mensuration 2D and 3D
  • Profit & Loss and Discount
  • Average
  • Boat And Stream
  • Pipe and Cistern
  • Simple Interest
  • Time and Work
  • Data Interpretation (Table DI, Missing Table DI, Pie chart DI, Line chart DI, Bar chart DI, Mixed DI, Caselet)
Reasoning Aptitude
  • Course of Action
  • Seating Arrangement
  • Coding- Decoding
  • Statement and Inference
  • Input-Output
  • Order Ranking-Based Puzzle
  • Box-Based Puzzles
  • Direction/ Coded-Direction
  • Coded Series
  • Statement and Conclusion
  • Blood-Relation-based Puzzles
  • Syllogism
  • Inequality/ Coded Inequality
  • Floor or Floor- flat- based Puzzles
  • Puzzle
  • Cause and Effect
  • Statement and Assumptions
  • Data Sufficiency (Two or Three Statements)
  • Blood Relation/ Coded Blood Relation
Computer Knowledge
  • Computer Basic Details
  • Computer Fundamentals/ Terminologies
  • Memory
  • Computer Hardware
  • Computer Software
  • Networking
  • Operating System
  • Keyboard Shortcuts

How To Download Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025?

जो कोई भी लोग Union Bank of India Apprentice Syllabus PDF Download करना चाहते है, वह नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए इस परीक्षा के सिलेबस को प्राप्त कर सकते है। Syllabus Download Link नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए आपको सबसे पहले यूनियन बैंक भर्ती पोर्टल पर आना है।

How To Download Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आप Recruitment के सेक्शन में से Apprentice Notification के लिंक पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके Download कर लेंगे।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इस पीडीएफ़ को अपने डिवाइस में ओपन करेंगे। और स्क्रॉल करके पीडीएफ़ के अंत में चले आयेंगे।

Union Bank of India Apprentice Syllabus PDF Download

  • उसके बाद अब आपको यहाँ पर यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा का सिलेबस मिल जाएगा। अब आप इस सिलेबस के अनुसार अपने आगामी परीक्षा के तैयारी में लग जाएंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025 के बारे में सभी जानकारी को सही-सही और विस्तार से आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी लोग हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इस भर्ती परीक्षा के Syllabus Download कर लेंगे, और परीक्षा के तैयारी में लग जाए। आप सभी को बता दे की परीक्षा के सिलेबस का लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है, आप सिलेबस डायरेक्ट वहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर कर दे ताकि वह भी अपरेंटिस परीक्षा की तैयारी सिलेबस अनुसार कर पाएं। इस लेख से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Link

Union Bank of India Apprentice Syllabus 2025 PDF Download LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

FAQ’s – UBI Apprentice Syllabus 2025

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा 2025 का पैटर्न क्या है?

परीक्षा में 100 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जो 60 मिनट में पूरे करने होंगे।

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, और कंप्यूटर ज्ञान।

Union Bank Apprentice परीक्षा का चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण, और चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं।

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस कहां से डाउनलोड करें?

सिलेबस यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.unionbankofindia.co.in) से डाउनलोड करें।

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान सेक्शन के लिए क्या पढ़ें?

प्यूटर बेसिक्स, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, और कीबोर्ड शॉर्टकट्स पढ़ें।

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा में सामान्य जागरूकता सेक्शन के लिए क्या तैयारी करें?

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, बैंकिंग समाचार, और स्टेटिक जीके तैयार करें।

यूनियन बैंक अपरेंटिस परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन के लिए क्या पढ़ें?

प्रतिशत, अनुपात, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, डेटा इंटरप्रिटेशन, और समय और कार्य जैसे टॉपिक्स पढ़ें।

Union Bank Apprentice Syllabus PDF कहाँ से डाउनलोड करें?

Union Bank Apprentice PDF को सभी उम्मीदवार यूनियन बैंक के करिअर पोर्टल या SarkariStudy.com जैसे एजुकेशनल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Updated: March 10, 2025 — 14:36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *